सीएम योगी बोले- ‘संविधान में ममता का विश्वास नहीं, राज्य में TMC की गुंडागर्दी वाली सरकार’
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘’मैं आपको इस बात के लिए आश्वस्त कर रहा हूं कि बीजेपी ममता बनर्जी की लोकतंत्र विरोधी और अराजक सरकार का डट कर मुकाबला करेगी.’’
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर बड़ा हमला किया है. योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट कर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को गुंडागर्दी करने वाली पार्टी बताया है. सीएम योगी ने कहा है कि सीबीआई और पुलिस का पूरा घटनाक्रम साबित करता है कि लोकतंत्र और संविधान में ममता बनर्जी का कोई विश्वास नहीं है.
लोकतंत्र विरोधी और जनतंत्र विरोधी है टीएमसी सरकार- योगी
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘’टीएमसी सरकार एक लोकतंत्र विरोधी, जनतंत्र विरोधी सरकार है. अराजकता को बढ़ावा देने वाली और राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले तत्वों को बढ़ावा देने वाली सरकार है.’’ उन्होंने कहा, ‘’यह सरकार बीजेपी से घबरा गई है और इसलिए ममता बनर्जी ने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अमित शाह जी के रथयात्रा को भी रोका और अब ये मुझे रोक रहे हैं.’’
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘’मैं आपको इस बात के लिए आश्वस्त कर रहा हूं कि बीजेपी ममता बनर्जी की लोकतंत्र विरोधी और अराजक सरकार का डट कर मुकाबला करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’लोकतंत्र में आपसी मतभेद हो सकते हैं, लेकिन आवाज को कैसे दबाया जा सकता है. किस कानून के तहत विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को बंधक बनाया जाता है उनकी निर्मम हत्याएं की जाती है. ये नग्न तांडव टीएमसी की सरकार में लगातार पश्चिम बंगाल में देखने को मिल रहा है.’’
पूरे देश को बंगाल की धरती पर गौरव की अनुभूति होती है लेकिन बंगाल के अंदर आज जो कुछ भी चल रहा है उसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। मैं आप सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करुंगा कि आप लोकतांत्रिक तरीके से टीएमसी की गुंडागर्दी वाली सरकार का मुकाबला कीजिये।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2019
संविधान में ममता बनर्जी का कोई विश्वास नहीं- योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, ‘’यह सब इस बात को साबित करता है कि लोकतंत्र और संविधान में ममता बनर्जी का कोई विश्वास नहीं है. जिन राजनीतिक दलों के नेता अभी हाल ही में लोकतंत्र के नाम पर टीएमसी के मंच पर साथ खड़े थे उन सब को भी आत्ममंथन करना चाहिए. ममता बनर्जी की सरकार लगातार यहां की जन भावनाओं को दबा रही है.’’
योगी ने कहा, ‘’शारदीय नवरात्र में लोगों को मां दुर्गा की पूजा से रोकने का प्रयास किया जाता है. कोलकाता हाईकोर्ट में भी पश्चिम बंगाल की सरकार को इस बात के लिए कठघरे में खड़ा होने के लिए मजबूर होना पड़ा था, क्योंकि वहां पर सरकार जन भावनाओं का निरादर कर रही है. हम सब आपको आश्वस्त करते हैं कि ये सरकार हमको रोक नहीं पाएगी. आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’टीएमसी के लोग किसी गलत फहमी के शिकार हो चुके हैं, और ममता बनर्जी को यह जान लेना चाहिए कि लोकतंत्र में शासन-प्रशासन का दुरुपयोग इस रूप में नहीं होता है. लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाले आंदोलनों को जिस प्रकार से कुचलने का काम हो रहा है वो अत्यंत निंदनीय है.’’
टीएमसी कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है पश्चिम बंगाल का प्रशासनिक तबका- योगी
सीएम योगी ने कहा, ‘’पश्चिम बंगाल का प्रशासनिक तबका जिस तरीके से टीएमसी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है ये भी स्वीकार्य नहीं है. मैं आप सब का आभार प्रकट करता हूं कि आप सबने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की अलोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ जनतंत्र बचाओ रैली के माध्यम से मोर्चा संभाला है.’’
सीएम योगी ने कहा, ‘’मैं भारतीय जनता पार्टी और उन सभी समर्थकों का अभिनंदन करता हूं जो हर विपरीत परिस्थिति का सामना करते हुए इस अराजक, लोकतंत्र विरोधी, संविधान विरोधी सरकार का डटकर मुकाबला करके इस अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. पश्चिम बंगाल हमारे देश की बौद्धिक संपदा का स्थल रहा है, वह चाहे राम कृष्ण मिशन की परंपरा हो या चाहें स्वामी विवेकानंद जी द्वारा चलाई गई परंपरा.’’
सीएम योगी ने कहा, ‘’हमारे जनसंघ के प्रथम संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी इसी धरती से थे और यही नहीं अभी हाल ही में हमारी भारत की सरकार ने बंगाल के पुत्र और देश के पूर्व राष्ट्रपति आदरणीय श्री प्रणब मुखर्जी जी को भारत रत्न दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘’पूरे देश को बंगाल की धरती पर गौरव की अनुभूति होती है लेकिन बंगाल के अंदर आज जो कुछ भी चल रहा है उसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए. मैं आप सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान करुंगा कि आप लोकतांत्रिक तरीके से टीएमसी की गुंडागर्दी वाली सरकार का मुकाबला कीजिये.’’
यह भी पढ़ें-
Mamata Vs CBI: केजरीवाल बोले- मोदी-शाह भारत के लिए खतरनाक, लालू बोले- ये तानाशाही का नंगा नाच
कोलकाता में CBIvsPOLICE: मोदी के खिलाफ ममता का धरना, बोलीं- देश में आपातकाल से भी बुरे हालात
क्या है शारदा चिट फंड घोटाला, जिसको लेकर कोलकाता में हो रहा है बवाल?
वीडियो देखें-