कोलकाता: कोरोना वारयरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. इस बीच कई लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी फैला रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को लोगों को चेताया कि वे कोविड-19 को लेकर फर्जी जानकारी पोस्ट या साझा ना करें क्योंकि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर चल रही है कि एक डॉक्टर कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को देखने के बाद बीमार पड़ गया. जांच एजेंसियां इस गलत जानकारी की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं.
ममता ने कहा कि यह जानकारी पूरी तरह से गलत है. उन्होंने लोगों से ऐसी जानकारियां नहीं शेयर नहीं करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर अफवाहें शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन: योगी सरकार की बस चलाने की अफ़वाह ने किया हज़ारों को बेबस, पैदल निकल पड़े गांव
कोरोना से जंग में सोनिया गांधी करेंगी अपनी सांसद निधि का इस्तेमाल, रायबरेली की ज़िला अधिकारी को लिखा पत्र