नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आर-पार की लड़ाई चल रही है. पहले हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति से इनकार के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ''करने दो योगी आदित्यनाथ को रैली. अपना यूपी तो संभाल नहीं पा रहे हैं, पुलिसवाले मारे जा रहे हैं, मॉब लिंचिंग हो रही है लेकिन वो यहां बंगाल घूम रहे हैं, घूमने दो.''


बता दें कि आज बंगाल के पुरूलिया में रैली करेंगे. योगी का हेलिकॉप्टर दोपहर 2 बजे बोकारो में लैंड होगा, यहां से योगी आदित्यनाथ सड़क के रास्ते पुरुलिया जाएंगे. इससे पहले सोमवार को बीजेपी ने योगी की सभा रद्द कर दी थी. बीजेपी ने दावा किया था कि जिला प्रशासन उनके हेलीकॉप्टर को उतरने के लिए अनुमति देने में टाल-मटोल कर रहा है.


बीजेपी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है. पार्टी प्रदेश में इसके लिए 100 से अधिक रैली करने वाली है.


सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ''मैं आज पुरुलिया में आप सबके बीच इस आंदोलन की ध्वजा लेकर भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के लिए चुनौती बनकर खड़ा होऊंगा."





योगी ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, ''मुझे अत्यंत दुःख है कि हमारा बंगाल, आज ममता बनर्जी जी और उनकी सरकार की अराजकता और गुंडागर्दी से पीड़ित है. अब समय है कि बंगाल को एक सशक्त लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से संविधान की रक्षा हेतु इस सरकार से मुक्त किया जाय.''





टीएमसी और बीजेपी के बीच रविवार को संघर्ष तब और तेज हो गया जब पश्चिम बंगाल सरकार ने यूपी के सीएम के हेलीकॉप्टर को उतरने और उत्तरी बंगाल में दो जनसभाएं करने की अनुमति नहीं दी.


रैली रद्द होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने टेलीफोन पर रायगंज और बालुरघाटी की रैलियों को संबोधित किया. योगी ने तृणमूल सरकार को जनविरोधी करार दिया कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिन गिनती के रह गये हैं.