भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक नाबालिग लड़की से रेप और उसकी बहन के साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में आरोपी लड़की का 52 वर्षीय पड़ोसी है. आरोपी पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहान राजाराम मालवीय के रूप में हुई है. वह इंदौर के आजाद नगह इलाके का रहना वाला है. मामले की रिपोर्ट लड़की के परिवार वालों ने लिखाई है.
एफआईआर में घरवालों ने कहा है कि आरोपी ने बड़ी बेटी (उम्र 8 साल) से रेप और छोटी बेटी (उम्र 6 साल) का यौन शौषण किया है. दोनों बच्चियां आरोपी राजाराम मालवीय को दादा कहकर पुकारती थीं. आजाद नगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दिलिप पुरी ने कहा कि आरोपी दो दिनों तक छोटी बच्ची का रेप करता रहा जबकि उसके मम्मी-पापा काम के सिलसिले में कहीं बाहर गए हुए थे. इंस्पेक्टर पुरी ने कहा कि दोनों ही बच्चियों का मेडिकल टेस्ट शहर के ही सरकारी महाराज यशवंतराव हॉस्पिटल में कराया गया है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि रेप और यौन शौषन का ये मामला रविवार को तब सामने आया जब बच्ची ने इसके बारे में अपनी मां को सूचना दी. आरोपी मालवीय पर आइपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और पॉक्सो चार्ज भी लगाया गया है.
यह भी पढ़ें-
Gandhi Jayanti: बापू का सपना था आजादी, यहां जानें फिरंगियों से लड़ते कितनी बार गए जेल
Gandhi Jayanti: जब आम्बेडकर के खिलाफ जेल में ही भूख हड़ताल पर बैठ गए बापू
देखें वीडियो-