पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को यह घटना तब हुई जब घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली पीड़िता की मां अपनी नाबालिग बेटी को अकेले छोड़ कर काम के लिए बाहर गई हुई थी.
मथुरा से गिरफ्तार हुए 16 बांग्लादेशी, शरण देने वाला भी गिरफ्तार
एसपी (सिटी) श्लोक कुमार के मुताबिक, टेंट हाउस में काम करने वाला आरोपी पूरन शराब पीकर घर पहुंचा, जिसके बाद उसने लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया. लड़की की मां जब घर लौटी तब पीड़िता ने उसे पूरी बात बतायी.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक शिकायत दर्ज करायी गई, जिसके आधार पर विजय नगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया.