महाराजगंज: प्रेमिका के बुलाने पर घर गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
महाराजगंज में अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![महाराजगंज: प्रेमिका के बुलाने पर घर गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार man beaten to death in maharajganj went to meet her girlfriend महाराजगंज: प्रेमिका के बुलाने पर घर गए प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/21015059/crimescene.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराजगंज: पुरंदपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां अपनी प्रेमिका के बुलावे पर उसके घर पहुंचे प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने युवक की हत्या के आरोप में लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, सोमवार रात को अच्छेलाल अपनी प्रेमिका के बुलाने पर उसके घर पहुंचा था. प्रेमिका से मिलने के बाद जैसे ही वो घर से बाहर निकला तो लड़की के पिता और भाई ने उसे घेर लिया. दोनों ने अच्छेलाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
लड़की के परिजन अच्छेलाल को तब तक पीटते रहे जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई. लड़की ने इस दौरान अच्छेलाल का बचाव किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बदहवास प्रेमिका ने अच्छेलाल के घर पहुंच कर इस बात की जानकारी दी तब तक वो दम तोड़ चुका था.
कोरोना को लेकर घिरा तो धमकी पर उतर आया चीन
युवक की हत्या की खबर के बाद पुलिस भी आई. पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)