लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भले ही पुलिस एनकाउंटर करके बदमाशों के अंदर खौफ पैदा करने का दावा किया हो लेकिन बदमाशों का जंगलराज चल रहा है. ताजा मामला देश के टॉप थ्री थानों में शुमार राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र का है.यहां एक महिला की आपसी विवाद के चलते उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी.


सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के घरवालों की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.


लखनऊ के थाना गुडम्बा के मैकाले टेम्पो स्टैंड के निकट राजविहार कॉलोनी कल्याणपुर पश्चिम में लवकुश सिंह अपने परिवार के साथ रहता है. बताया जा रहा है कि लवकुश का शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी शिवानी सिंह (25) का किसी बात को लेकर विवाद हुआ. आपसी विवाद के बाद पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटा. इससे भी जब आरोपी का दिल नहीं भरा तो उसने दुपट्टे से गला घोंटकर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.


इस घटना से घर में कोहराम मच गया. वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध हत्या का मामला दरज कर लिया है.