बिजनौर (उत्तर प्रदेश): बिजनौर जिले के लालवाला इलाके में वाहन जांच के दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति (विजेन्द्र) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. बिजनौर के पुलिस प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की है. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने विजेन्द्र के साथ मारपीट की है.
कोतवाली के गांव लालवाला निवासी विजेन्द्र (40) के परिजन ने आरोप लगाया कि शुक्रवार दोपहर विजेन्द्र जब बाइक से नजीबाबाद से घर जा रहे थे तभी थाना कोतवाली देहात पुलिस ने वाहन जांच के लिए उन्हें रोका.
परिवार का आरोप
परिवावर के सदस्य ने कहा, ‘‘विजेन्द्र ने घर से कागजात लाकर दिखाने के लिये मोहलत मांगी लेकिन पुलिस ने उसके साथ मारपीट की जिससे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन जब विजेन्द्र का शव लेकर थाने पहुंचे, तो उन पर लाठीचार्ज किया गया.’’
पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने व्यक्ति की मौत की पुष्टि की हालांकि उन्होंने परिजन के आरोप को गलत बताया. वहीं, पुलिस ने भी बल प्रयोग से इनकार किया है.
महाराष्ट्र: पुणे में दर्दनाक हादसा, 20 फीट ऊंची दीवार मजदूरों के घर पर गिरी, 16 लोगों की मौत
इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, अब G20 सम्मेलन के तीसरे सत्र में होंगे शामिल
जन्मदिन राशिफल, 29 जून: आज है जन्मदिन तो समय अच्छा है, लाभ मिलेगा