कुशीनगर: अपनी पत्नी के दूसरे से अवैध संबंध के शक में एक इंसान इतना हैवान हो गया कि वह अपने ही सास-ससुर की गला काटकर हत्या कर दी और साथ मे सो रहे साले के लड़के को भी मरणासन्न कर दिया. सास और ससुर की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो अपनी पत्नी की शिकायत कई बार अपने सास और ससुर से कर चुका था लेकिन वह अपनी बेटी को कथित तौर पर समझा नहीं पाए थे.


मामला है कुशीनगर जनपद के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के गाँव खानगी का. जहां तीन दिन से ससुराल में रह रहे एक दामाद ने अपने सास और ससुर की कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी और पास में सो रहे साले के लड़के को भी कुल्हाड़ी से ही मरणासन्न कर दिया. क्षेत्र में दो की हत्या से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी दामाद को गिरफ्तार भी कर लिया है.


कुशीनगर जनपद के बरवापट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम खानगी के रहने वाले बांगुर गुप्ता ने अपनी बेटी शांति की शादी बिहार के कटया बाजार निवासी मिंटू से बड़ी धूमधाम से पिछले वर्ष की थी. मिंटू सऊदी अरब विदेश में रहकर नौकरी करता था. फोन पर उसको जानकारी मिली कि उसकी पत्नी शांति का अवैध संबंध किसी दूसरे के साथ चल रहा है. यह बात मंटू को इतनी लगी कि वह विदेश से लौटकर घर आ गया और अपनी पत्नी को समझाया तथा अपनी सास और ससुर से इसकी शिकायत भी की.


लाख समझाने और शिकायत के बाद भी मिंटू को लगा कि उसकी पत्नी शांति में कोई बदलाव नहीं आया. इसको लेकर इन दोनों में इसको लेकर कई बार विवाद भी हो चुका था. पिछले तीन दिन से मिंटू अपने घर से ससुराल में इसी बात को लेकर रह रहा था. वह अपने सास और ससुर पर दबाव बना रहा था कि वह अपनी बेटी को समझाएं.


मिंटू तीन दिन से अपने सास और ससुर के साथ अच्छे से रह रहा था लेकिन रात को लगभग 12 बजे के आसपास वह उठा और बगल में रखे कुल्हाड़ी को उठाया. कुल्हाड़ी लेकर घर से बाहर निकल कर बगल की झोपड़ी में सो रहे सास और ससुर में से पहले उसने ससुर के गले पर प्रहार किया जिससे उनकी मौके पर ही तत्काल मौत हो गई फिर सास को भी मार दिया.


सास-ससुर को मौत के घाट उतारने के बाद मिंटू के सिर पर खून सवार था, वह बाइक लेकर अपने घर गया उसकी मंशा अपनी पत्नी और मां-बाप की हत्या करने की थी. घर पहुंचकर उसने मारपीट भी शुरू कर दिया था लेकिन ऐन मौके पर पहुंची पुलिस ने मिंटू को हिरासत में ले लिया. तीन लोगों का गला काटने वाले मिंटू के हाथ की उंगलियां भी कटी हैं. हालांकि पुलिस की तत्परता से तीन जिंदगियां बच गईं. अब आरोपी मिंटू पुलिस हिरासत में है.


पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि बरवापट्टी थाना क्षेत्र के गांव में दामाद द्वारा अपने सास और ससुर की गला काटकर हत्या कर दी है. उसकी शिकायत थी की उसकी पत्नी का अवैध सम्बन्ध किसी दूसरे से चल रहा था. इसको लेकर यह सभी लोग कोई हल नहीं निकाल रहे थे. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.