वाराणसी: यूपी पुलिस ने विस्फोटक पदार्थों की एक बड़ी खेप के साथ चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश के बाद जिला प्रशासन गाड़ियों की जांच पड़ताल को लेकर बेहद चुस्त है. प्रदेश भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में वाराणसी पुलिस ने सुचना के आधार पर मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी कर करीब एक टन विस्फोटक पदार्थ के साथ 4 लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से रिहायसी इलाकों में बने अवैध पटाखा कारखानों में छापेमारी कर करीब सौ किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया गया है. पुलिस ने विस्फोटक को जांच के लिए केमिकल कम्पोजीशन सेंपल फॉरेंसिक लेबोरेटरी में भेजा है. पुलिस ने मंडुवाडीह नाथूपुर, अमलेशपुर सहित कुल तीन स्थानों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है.
वाराणसी के मंडुवाडीह थाने पर बरामद विस्फोटक के बारे में डिप्टी एसपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आचार संहिता के अनुपालन के तहत पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच सूचना मिली कि नाथूपुर, अमलेशपुर सहित कुल तीन स्थानों पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री है. जिसका प्रयोग शायद शान्ति व्यवस्था को भंग करने में किया जा सकता है.
सूचना पर सतर्क हुई पुलिस ने सभी स्थानों पर छापेमारी कर कुल लगभग एक टन विस्फोटक सामग्री के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. विस्फोटक पदार्थो में पोटेशियम, लाल पोटास, एल्युमिनियम चूरा, लोहे और कोयले के चूर्ण और 23 किलो गन पावडर बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि कई सेफ्टी फ्यूज भी इन आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं. जांच की जा रही है कि इन विस्फोटकों और सेफ्टी फ्यूज का प्रयोग कहा किए जाने की योजना थी. विस्फोटक की जांच के लिए विस्फोटक का सेंपल लैब में भेज दिया गया है.
डिप्टी एसपी राजेश ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि आरोपी भदोही और वाराणसी के निवासी हैं. पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर यह जानने के प्रयास में लगी है कि यह विस्फोटक सामग्री कहां से आई है. डिप्टी एसपी ने कहा कि पकड़े गए अभियुक्तों ने विस्फोटक को अपने कारखानों में जमा करके रखा था .जिससे कभी भी किसी खतरनाक घटना को अंजाम दिया जा सकता था.