पीलीभीत: केंद्र सरकार की कैबिनेट मंत्री मेंनका गांधी ने एक विवादित बयान दिया है. गन्ना खरीद में हो रही धांधली और भुगतान की समस्या लेकर मेनका गांधी के पास पहुंचे पीलीभीत के गन्ना किसानों से उन्होंने किसानों से कहा कि क्यों लगाते हो गन्ना, गन्ने से कुछ बढ़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि न तो इस देश को चीनी की ज़रूरत है और न गन्ना से कुछ बढ़ने वाला है. हजार बार मैंने कहा कि मत लगाओ गन्ना क्यों लगाते हो गन्ना. मेंनका गांधी के इस बयान से किसान आहत हैं. उनका कहना है कि पीलीभीत की शान गन्ना किसान हैं और आज उनकी ही परेशानियों को नहीं सुना जा रहा है.


दरअसल मेनका पीलीभीत में प्रतिभा सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटर के टॉप-10 बच्चों को सम्मान देने आईं थीं. इसी दौरान दर्जन भर गन्ना किसान अपनी समस्या लेकर मेनका गांधी से मिले. किसानों ने उन्हें बताया कि गन्ने का पेमेंट नहीं मिल रहा और भुगतान में धांधली हो रही है. चार में दो चीनी मिल बन्द कर दी गई है. जब ये बात किसानों ने अपने सांसद से कही तो सुनते ही मेनका गांधी गुस्से में आ गईं. किसानों की समस्या का हल निकालने के बजाय उन्होंने कहा कि क्यों लगाते हो गन्ना, गन्ना से कुछ बढ़ने वाला नहीं है.


हालांकि जब केंद्रीय मंत्री का ये बयान वायरल हो गया तो उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मोड़ कर पेश किया गया, ये विरोधियों की चाल है. बता दें कि मेनका गांधी पीलीभीत से सांसद हैं और महिला एवं बाल विकास मंत्रायल की केन्द्रीय मंत्री हैं.