पटना: बिहार की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने के बाद मीडिया के सामने आईं और कहा कि तेजस्वी यादव और मीडिया के दबाव में उन्होंने इस्तीफा दिया. मंजू वर्मा ने कहा कि जिस दिन से मेरे पति पर नेता प्रतिपक्ष की तरफ से आरोप लगाया तब से वे कह रही हैं उनके पति निर्दोष हैं.
कोर टीम से साथ दो घंटे हुई बैठक, तब नीतीश ने मंजू वर्मा को इस्तीफे के साथ किया तलब, पढ़ें पूरी कहानी
मंजू वर्मा ने कहा, ''मुझे सीबीआई और हाईकोर्ट पर विश्वास है. आप मीडिया के लोग कहां से सीडीआर में लाए कि मेरे पति ब्रजेश ठाकुर से बात करते थे और इस आधार पर दोषी हैं. समाजिक कार्यकर्ता हैं सबसे बात करना जवाबदेही है. कॉल बैक करना भी जिम्मेदारी है.'' मंजू वर्मा ने मांग की कि ब्रजेश ठाकुर के मोबाइल का कॉल डिटेल सार्वजनिक हो.
पूर्व मंत्री ने आगे कहा, ''मैं सीबीआई और हाईकोर्ट से गुहार लगाती हूं कि मोबाइल का सीडीआर पब्लिक डोमेन में लाया जाए. ये बताना चाहिए कि ब्रजेश की बात सिर्फ चंदेश्वर वर्मा से होती थी या और भी सफेदपोशों से भी बात होती थी. आप लोगों ने और विपक्ष ने हंगामा किया. हाय तौबा मचाया इसलिए इस्तीफा दिया. डंके की चोट पर कहती हूं कि मेरे पति निर्दोष हैं.''
मंजू वर्मा ने कहा कि मेरे पति भी सामने आ जाएंगे. ये सोची समझी साजिश है. नेता प्रतिपक्ष रसूखदार को बचाना चाहते हैं. अगर बात करने के आधार पर मेरे पति दोषी हैं तो जितने लोगों ने बात की है उनको भी दोषी करार देना चाहिए.