लखनऊ: मानसून ने राज्य की राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास के इलाकों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इन क्षेत्रों में शुक्रवार की रात को हुई तेज बारिश ने लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दी है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में जहां 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 42 मिलीमीटर बारिश हुई है. हालांकि, मानसून आने के बाद भी दोनों स्थानों पर हुई बारिश सामान्य से कम है.
बीती रात को हुई बारिश से लखनऊ के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है. मानसून के प्रभाव की वजह से बारिश का यह क्रम 9 जुलाई तक जारी रहेगा.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य बारिश से 60 फीसदी कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 42 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 58 फीसदी कम है.
शनिवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, झांसी का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 27 डिग्री सेल्सियस, बरेली का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.