लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने सोमवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कई नेताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई. सपा और बसपा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं. राष्ट्रीय लोकदल भी इस गठबंधन का हिस्सा है.
तीनों पार्टियों की बीच सीटों का बंटवारा हो गया है और माना जा रहा है कि इसी वजह से चुनाव टिकट के आकांक्षी रहे सपा और बसपा के कई नेता नया ठिकाना तलाश रहे हैं.
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सोमवार को बसपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय (हाथरस), पूर्व राज्यमंत्री रामहेत भारती (सीतापुर), बसपा के जोनल काआर्डिनेटर आगरा क्षेत्र ध्रुव पाराशर, सपा की पूर्व विधायक दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बीना भारद्वाज (रामपुर), अखिल भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ की अध्यक्ष सावित्री चौधरी (बुलन्दशहर) तथा सामाजिक कार्यकर्ता शोमिल शर्मा (कानपुर) ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ली.
यूपी कांग्रेस ने की चुनाव समिति की बैठक, उम्मीदवारों के नामों पर हुई चर्चा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पाण्डेय ने भाजपा की सदस्यता लेने वाले नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार के द्वारा लोककल्याण में किये जा रहे कार्यों और प्रदेश की योगी सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रही योजनाओं से आम जनमानस में भाजपा के प्रति लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.
कांग्रेस में गुटबाजी करने वालों के खिलाफ ज्योतिरादित्या सिंधिया लेंगे एक्शन
डिंपल यादव ने शुरू किया समाजवादी वीमेन कैंपेन, जानेंगी महिलाओं का मूड
बदल सकता है SP-BSP गठबंधन का समीकरण, सीटें खिसकने से नाराज कई नेता बीजेपी-कांग्रेस के सम्पर्क में