नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के कई बार दावे किए, लेकिन उनके दावे पूरी तरह से खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हैं. आगरा के डिग्री कॉलेजों में छात्र-छात्राओं को सामूहिक नकल कराई जा रही है. जिसका उदाहरण आगरा के माता सूरजमुखी डिग्री कॉलेज में देखने को मिला. पुलिस और विश्वविद्यालय की टीम जब वहां जांच करने पहुंची तो वहां का नजारा देख सबके होश उड़ गए.
आगरा में सामूहिक नकल का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले तमंचे के बल पर सामूहिक नकल कराते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था उसके बाद आगरा विश्वविद्यालय प्रबंधन जागरुक हुआ और लगातार डिग्री कॉलेजों में छापामार कार्यवाही की.
पुलिस और विश्वविद्यालय की टीम ने आगरा एत्माउद्दोला इलाके के माता सूरजमुखी डिग्री कॉलेज में छापा मारा जहां छात्र-छात्राएं सामूहिक नकल करते हुए पकड़े गए. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये थी कि कई लिखी हुई कॉपियां बिना रोल नंबर के मिली.
फिलहाल विश्वविद्यालय टीम ने सभी कॉपियां जप्त कर ली हैं. एक रिपोर्ट बनाकर संबंधित विभाग को भेजी जाएगी. बताया जा रहा है कि इस कॉलेज को ब्लैक लिस्टेड करने के बाद इस पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.