मथुरा: नए साल में मंदिर जैसा नजर आएगा कैंट स्टेशन, दिया जा रहा हेरिटेज लुक
इज्जतनगर के मण्डल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार ने कहा कि स्टेशन को पूरी तरह से हेरिटेज लुक में बदलने को काम युद्धस्तर पर जारी है और यह कार्य जल्द पूर्ण हो जाएगा.
मथुरा: पूर्वोत्तर रेलवे के मथुरा-कासगंज रेलखण्ड पर स्थित मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन नए साल के मौके पर मथुरा के मंदिरों के स्थापत्य के अनुसार उनके जैसा ही नजर आएगा. इज्जतनगर के मण्डल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार ने इसकी जनकारी दी. इस दौरान उन्होंने बरेली से कासगंज होते हुए मथुरा रेलवे ट्रैक का निरीक्षण करते हुए यहां पहुंचे थे.
उन्होंने बताया, ‘इसके लिए स्टेशन पर पड़ने वाली पहली नजर को पूरी तरह से हेरिटेज लुक में बदलने को काम युद्धस्तर पर जारी है और यह कार्य जल्द पूर्ण हो जाएगा.’
अधिकारी ने बताया कि बरेली-कासगंज-मथुरा रेलखण्ड पर विद्युतीकरण का कार्य बहुत तेजी से चल रहा है जो तय समय मार्च’ 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने बताया, ‘‘इसके बाद इस लाइन पर लंबी दूरी की गाड़ियों का संचालन भी द्रुत गति से करना संभव हो जाएगा और इस क्षेत्र के यात्रियों को बहुत बड़ी सुविधा मिल सकेगी.’’
उन्होंने हेरिटेज स्टेशन योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रखने, समयबद्ध तरीके से कार्य करने, पूरी तरह से साफ-सफाई रखने एवं वास्तुविद द्वारा तैयार किए गए प्लान में कोई भी बदलाव न करने आदि के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए.