मथुरा: पिछले दिनों कोतवाली क्षेत्र के एक कारखाने में लगे एक निजी बैंक के एटीएम सहित उसमें डाले गए 37 लाख, 91 हजार, 200 रुपए लूटने के मामले में पुलिस ने एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के कब्जे से पुलिस ने लाखों रूपये की नकदी, चोरी की एक कार, एटीएम लूट में प्रयुक्त किया गया सामान, तमंचे व कारतूस आदि बरामद किए हैं.


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया, ‘इस मामले में थाना छाता व शेरगढ़ की दो टीमें, स्वाट तथा सर्विलांस विभाग की चार टीमें गठित की गई थीं. पता चला कि यह वारदात शेरगढ़ के विशम्भरा गांव निवासी शाहिद मेव के गिरोह ने की थी. शाहिद पर कई जनपदों से कुल दो लाख रुपए का इनाम घोषित है.


पुलिस को पड़ताल में यह भी पता चला कि इसी गैंग द्वारा अलीगढ़ जनपद के अकराबाद क्षेत्र में भी केनरा बैंक का एटीएम उखाड़कर ले जाया गया था. उस मामले में भी इस गैंग से बरामदगी की गई थी. पुलिस ने शाहिद सहित तीनों आरोपियों अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.


मथुरा के 32 गांवों में शोक, पर्रिकर ने पानी और सड़कों के लिए दिए थे सवा पांच करोड़


गठबंधन की चुनौती: सुभासपा और अपना दल को साथ रखने की कोशिश में बीजेपी


यूपी की कानून व्यवस्था सुधरी, बीजेपी सरकार आने के बाद नहीं हुआ एक भी दंगा- योगी आदित्यनाथ


माया और अखिलेश बोले- सभी 80 सीटों पर लड़ ले कांग्रेस, गठबंधन अकेले ही बीजेपी को हराने में सक्षम