एक्सप्लोरर
Advertisement
पत्नी ने कहा था तीन लाख कमा कर लाओ, लूट करने गए पति ने कर दी हत्या
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दस दिन पहले एक पॉश कालोनी में घर में ही क्लिनिक चलाने वाली महिला फिजियोथेरेपिस्ट की हत्या करने वाले व्यक्ति ने पत्नी की तीन लाख रुपए की मांग पूरी करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दस दिन पहले एक पॉश कालोनी में घर में ही क्लिनिक चलाने वाली महिला फिजियोथेरेपिस्ट की हत्या करने वाले व्यक्ति ने पत्नी की तीन लाख रुपए की मांग पूरी करने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि लीवर की बीमारी से पीड़ित आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए सात बोतल बीयर पी और जब उसे लगा कि वह कहीं दांव लगा सकता है तो दो किमी दूर शहर की सबसे सुरक्षित मानी जानी वाली गेट बंद कालोनी पहुंच गया.
कितनी पार्टियां होंगी महागठबंधन में शामिल, कौन होगा चेहरा और किसको मिलेंगी कितनी सीटें?
उन्होंने बताया कि वह करीब दो घण्टे तक फिजियोथेरेपिस्ट के घर के निकट घात लगाए रहा और जब उसे विश्वास हो गया कि इस घर में कोई मर्द (अथवा प्रतिकार करने लायक कोई अन्य व्यक्ति) नहीं है तो वह उसमें घुस गया और लूट का प्रयास करने लगा.
अधिकारी ने बताया कि महिला चिकित्सक को काबू में न कर पाने पर साथ लाए चाकू से एकसाथ कई वार कर दिए. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह चाकू भी उसने शराब के ठेके के पास से ही मात्र 20 रुपए में खरीदा था.
विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- अगर गौ हत्या नहीं रुकी तो मॉब लिंचिंग भी नहीं रुकेगी
गौरतलब है कि 13 जुलाई की शाम महिला फिजियोथेरेपिस्ट खुशबू अग्रवाल की गला रेतकर हत्या कर दी थी. अधिकारी ने बताया आरोपी रवींद्र की पत्नी ने उसे तीन लाख रुपया कमा कर लाने के बाद घर वापस आने की शर्त रखी थी, क्योंकि वह घर छोड़ कर अपने जीजा के घर रहने चली गयी थी. उन्होंने बताया कि रवींद्र ने इसी शर्त को पूरा करने के लिए इस हत्या को अंजाम दिया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
ओटीटी
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion