मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बीते 24 घंटों में हुए तीन सड़क हादसों में सात लोगों की जान चली गयी जबकि चार महिला महिला सहित छह घायल हो गए. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.


जिले के नौहझील के थाना प्रभारी श्याम सिंह ने बताया, ‘दिल्ली जा रहे एक कार का बाजना के निकट टायर फट जाने से गाड़ी कई पलटियां खाती हुई किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई. जिससे कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.


हादसे में घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां दो ने तम तोड़ दिया.बाकी का इलाज अस्पतात में चल रहा है.


पुलिस के मुताबिक एक अन्य घटनाक्रम में इससे पहले मंगलवार को ताजमहल देखने आगरा की ओर जा रहे दो वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कश्मीरी युवक सहित तीन की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.


उन्होंने बताया कि इन दोनों दुर्घटनाओं का कारण भी टायर फट जाने के बाद कार का अनियंत्रित होकर पलट ही रहा.