मथुरा: सरकारी महकमे में अफसरों की लेटलतीफी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन आज मथुरा-वृन्दावन नगर निगम में अपर नगर आयुक्त सुशीला अग्रवाल देर से पहुंचीं तो नगर आयुक्त समीर वर्मा ने न केवल उनके दफ्तर का शटर गिरवा दिया, बल्कि उसमें ताला भी लगवा दिया.


इस मसले में नगर आयुक्त समीर वर्मा का कहना है कि वह कई बार सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से समय पर आने के लिए कह चुके हैं लेकिन अपर नगर आयुक्त उनकी बात पर ध्यान ही नहीं दे रही थीं, इसलिए  उनके दफ्तर में ताला लगवाना पड़ा है और उम्मीद है कि वह आगे से इसका ध्यान रखेंगी.


दरअसल, अपर नगर आयुक्त सुशीला अग्रवाल सोमवार सुबह तकरीबन 11 बजकर 17 मिनट पर अपने दफ्तर पहुंचीं. दफ्तर के दरवाजे पर उन्हें ताला लगा मिला. यह देखकर वह हैरान रह गईं. बाद में पता चला कि नगर आयुक्त ने दफ्तर बंद करवाकर ताला लगवा दिया है.


अपर नगर आयुक्त का कहना है कि वह 11:17 बजे पर कार्यालय पहुंची, जबकि नगर आयुक्त उनसे पांच मिनट पहले ही कार्यालय में पहुंचे थे, फिर भी उनका दफ्तर बंद करा दिया । इसलिए उन्हें गैलरी में कुर्सी-मेज डलवाकर काम करना पड़ रहा है.