यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत
इंस्पेक्टर सूरज प्रकाश ने कहा, हो सकता है की लगातार अकेले ही कार चलाने के कारण उन्हें झपकी आ गई और यह हादसा हो गया. मुकेश एक शीतल पेय कंपनी में छत्तीसगढ़ में एरिया मैनेजर के पद पर तैनात थे. आगामी 11 दिसम्बर को उनकी बेटी की शादी है. लड़के वाले गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इसलिए वे भी गाजियाबाद जा रहे थे.
मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के बलदेव थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकरा कर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिससे इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक महिला, उसका बेटा और नातिन की मौत हुई.
बलदेव थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर सूरज प्रकाश शर्मा ने बताया, ‘दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से मिले शादी के कार्डों और उनके परिजनों से पता चला कि फैजाबाद के लालबाग इलाके के निवासी मुकेश श्रीवास्तव (50) अपनी पुत्री के शादी समारोह में शामिल होने के लिए मां उर्मिला श्रीवास्तव (72) और भांजी आरुषि (22) को लेकर नोएडा जा रहे थे. गाड़ी वह स्वयं चला रहे थे.’
सूरज प्रकाश ने कहा, हो सकता है की लगातार अकेले ही कार चलाने के कारण उन्हें झपकी आ गई और यह हादसा हो गया. मुकेश एक शीतल पेय कंपनी में छत्तीसगढ़ में एरिया मैनेजर के पद पर तैनात थे. आगामी 11 दिसम्बर को उनकी बेटी की शादी है. लड़के वाले गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इसलिए वे भी गाजियाबाद जा रहे थे. बेटी सहित परिवार के अन्य सदस्य पहले ही वहां पहुंच चुके थे.’’ इंस्पेक्टर ने बताया, ‘सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.