मथुरा: डिवाइडर से टकराकर पलटी सफारी, 3 लोगों की दर्दनाक मौत
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया, "जिले के फराह थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव के निवासी कुछ लोग रविवार सुबह सफारी गाड़ी में सवार होकर बरसाना में एक सगाई समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. तेज रफ्तार कारण उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन थाना क्षेत्र के बाईपास के नजदीक रविवार सुबह एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. इस दुर्घटना में वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया, "जिले के फराह थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव के निवासी कुछ लोग रविवार सुबह सफारी गाड़ी में सवार होकर बरसाना में एक सगाई समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे. तेज रफ्तार होने की वजह से उनकी गाड़ी गोवर्धन थाना क्षेत्र के बाईपास के नजदीक अनियंत्रित होकर कई बार सड़क पर पलट गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गंभीर हालत में एक अन्य व्यक्ति का इलाज अभी चल रहा है."
उन्होंने बताया कि मृतकों और घायल की पहचान हो गई है. सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और हादसे की जांच की जा रही है.