फर्जी एनकांउटर ऑडियो मामले में मऊरानीपुर के कोतवाल सुनीत कुमार सिंह बर्खास्त
ऑडियो में सुनीत कुमार सिंह लेखराज को बता रहा था कि उसके ऊपर इनकाउंटर का दवाब है. कोतवाल पूर्व ब्लॉक प्रमुख से कहता है कि अगर वो बचना चाहता है तो बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा और बीजेपी के जिलाध्यक्ष से सेटिंग कर ले. ये ऑडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने कोतवाल सुनीत कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया था.
झांसी: उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकांउटर ऑडियो मामले में मऊरानीपुर के कोतवाल सुनीत कुमार सिंह बर्खास्त कर दिया गया है. दरअसल सत्ता के दबाव में पुलिस कैसे फर्जी इनकाउंटर का खेल खेल रही है, उसका एक ऑडियो सबूत सामने आया था जिसमें झांसी के मऊरानीपुर के कोतवाल सुनीत कुमार सिंह और समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्ल़ॉक प्रमुख लेखराज सिंह यादव की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा था.
डीजीपी ने कोतवाल सुनीत कुमार सिंह को कर दिया था सस्पेंड
ऑडियो में सुनीत कुमार सिंह लेखराज को बता रहा था कि उसके ऊपर इनकाउंटर का दवाब है. कोतवाल पूर्व ब्लॉक प्रमुख से कहता है कि अगर वो बचना चाहता है तो बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा और बीजेपी के जिलाध्यक्ष से सेटिंग कर ले. ये ऑडियो वायरल होने के बाद डीजीपी ने कोतवाल सुनीत कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया था.
पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह यादव के घर पर दिखावे के लिए की थी छापेमारी
दिलचस्प बात ये है कुछ दिन पहले झांसी के मऊरानीपुर के कोतवाल सुनीत कुमार सिंह ने समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह यादव के घर पर दिखावे के लिए छापेमारी की थी जिसमें लेखराज के लोगों के साथ मुठभेड़ में कोतवाल साहब जख्मी होने की बात कही गई थी.
इनकाउंटर से पहले की थी बारगेनिंग
इस ऑडियो में सुना जा सकता है कि कैसे झांसी की मऊरानीपुर कोतवाली के इंचार्ज सुनीत कुमार सिंह झांसी के बंगरा के पूर्व एसपी ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह से उसके इनकाउंटर करने से पहले बात कर रहे हैं कि उसे मार देंगे. हालांकि ले देकर मामला सुल्टा ले तो खत्म हो जाएगा. और न ही किसी बड़े अस्पताल में एडमिट हुए.
यूपी में फर्जी मुठभेड़ का किया था खुलासा
ऑडियो में इंस्पेक्टर सुनीत सिंह कह रहा था कि वह कई बार जेल जा चुका है उससे बड़ा गुंडा कोई नहीं है. बीजेपी के नेताओं को गाली गलौज भी कर रहा था. बता दें कि बीते हफ्ते मऊरानीपुर कोतवाली में बीजेपी के स्थानीय पार्षद ने एसपी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह और उसके बेटों पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया था. इसी मामले को लेकर इंस्पेक्टर सुनीत कुमार सिंह ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह से बारगेनिंग की थी और यूपी में किस तरह से फर्जी मुठभेड़ की जा रही है इसका खुलासा भी कर दिया था. ऑडियो में वह बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय दुबे और बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा का जिक्र भी कर रहा था.
मामले में बीजेपी के बबीना विधायक ने की थी सख्त कार्रवाई की बात
इस मामले में बीजेपी के बबीना विधायक सामने आए थे और उन्होंने इस ऑडियो की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही था. फरार चल रहे आरोपी ब्लॉक प्रमुख लेखराज सिंह ने यूट्यूब के जरिए अपना बयान दिया था जिसमें वह कह रहा था कि उसे अपराधी पुलिस ने बनाया पुलिस ने उसपर अकारण 35 मुकदमे लाद दिए. इस लिए उसके मुकदमों की संख्या 60 के पार पहुंच गई.
डीआईजी झांसी रेंज ने दिए थे बड़ी कार्रवाई के संकेत
डीआईजी झांसी रेंज जवाहर ने मऊरानीपुर इंस्पेक्टर वीडियो वायरल होने के मामले में बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए थे. डीआईजी ने कहा कि उन्हें यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली थी. बता दें कि बीते रोज पुलिस सूत्रों से खबर मिली थी कि मऊरानीपुर पुलिस और एसपी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख बंगरा लेखराज सिंह यादव के बीच मुठभेड़ हो गई.
ये हो वो ऑडियो...