नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ प्रदेश कार्यालय में यूपी विधानसभा चुनाव के सभी 403 सीटों के लिए चुने गए उम्मीदवारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि इस बैठक में यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और साथ ही यह सभी उम्मीदवारों के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वे चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आचार संहिता के नियमों का पूरी इमानदारी से पालन करेंगे और उन्हें आचार संहिता को लेकर निर्देश भी दिए जाएंगे.
सपा के शासनकाल में यूपी में कायम हुआ जंगलराज: मायावती
मायावती ने कहा कि उम्मीदवारों को यह बताया जाएगा कि बहुजन समाज पार्टी अपने अनुशासन के लिए जानी जाती है और इसलिए पूरे चुनाव के दौरान पार्टी पूरे अनुशासन के साथ कार्य करेगी. मायावती ने मुलायम परिवार में चल रहे घमासान को लेकर सपा पर हमला बोला और कहा कि यह पार्टी खास समुदाय को ध्यान में रखकर काम करती है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा के शासन के दौरान सूबे में जंगलराल कायम हुआ है और विकास कार्यों में सपा ने पक्षपात दिखाया.
सपा और बीजेपी मित्र पार्टी: मायावती
इस बैठक के दौरान मायावती ने बीजेपी भी हमला निशाना साधते हुए उसे सपा की मित्र पार्टी बताया और कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने लोगों के साथ वादाखिलाफी की है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी का फैसला बिना सोचे-समझे लिया गया है. जिसके चलते अभी भी यूपी में लोगों की हालत नोटबंदी को लेकर अभी भी खराब है. मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपना रही है, जिसको लेकर पार्टी के लोगों को इस बैठक के दौरान सावधान किया जाएगा.