मुगलसराय: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती को किन्नर से बदतर बताने वाली बीजेपी विधायक साधना सिंह के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. ये शिकायत बीएसपी नेता रामचंद्र गौतम ने चंदौली के एक थाने में दर्ज कराई है. साधना सिंह के खिलाफ पहले से भी सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने जैसे मामले शामिल हैं. मायावती पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद बीजेपी विधायक की चारों ओर किरकरी हो रही है.


साधना सिंह के भाषण से भड़क सकता है दंगा- एफआईआर में बीएसपी नेता


बीएसपी नेता रामचंद्र ने एफआईआर में लिखा है, ‘’साधना सिंह की तरफ से जो भाषण सार्वजनिक रूप से दिया गया है उससे न केवल मायावती का बल्कि पूरे दलित समाज की नारियों का अपमान हुआ है. उनके भाषण से आक्रोश वश दंगा भी भड़क सकता है.  अनुरोध है कि साधना सिंहं के खिलाफ उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए.’’

चंदौली: महिला बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, कहा- मायावती न तो नर लगती है और न ही नारी



बयान पर साधना सिंह ने जताया खेद

मायावती पर अपने बयान के बाद विधायक साधना सिंह ने खेद प्रकट किया है, लेकिन माफी नहीं मांगी है. साधना सिंह ने अपने बयान में कहा है, ''मेरी मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी, बल्कि मेरी मंशा सिर्फ यही थी कि 2 जून 1995 में गेस्ट हाउस कांड में बीजेपी ने मायावती जी की मदद की थी, उसे सिर्फ याद दिलाना था न कि उनका अपमान करना था. अगर मेरे शब्द से किसी को कष्ट हुआ तो मैं खेद प्रकट करती हूं.''

मायावती पर बीजेपी नेता के अभद्र बयान पर भड़के अखिलेश, कहा- 'नैतिक दिवालियापन का प्रतीक है'

साधना सिंह ने क्या कहा था?

साधना सिंह ने कहा था, "वह महिला नारी जाती पर कलंक हैं. जिस महिला की आबरू को बीजेपी के नेताओं ने लुटते-लुटते बचाया उसी ने सुख-सुविधा के लिए, अपने वर्चस्व को बचाने के लिए अपमान पी लिया. ऐसी महिला तो किन्नर से भी ज्यादा बदतर है. वह ना नर है, ना महिला है उसकी गिनती किस श्रेणी में करनी है."

कौन है साधना सिंह?

साधना सिंह चंदौली जिले की मुगलसराय सीट से विधायक हैं. वो साल 2017 में पहली बार विधायक बनी. 1993 जिले में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी हैं. इसके साथ ही चंदौली जिले की महिला प्रकोष्ठ और व्यापार मंडल के अध्यक्ष का पद संभाल चुकी हैं. विवादों से उनका रिश्ता पुराना है.

BJP विधायक की मायावती पर टिप्पणी: SP ने कहा- ये देश की महिलाओं का भी अपमान, BSP बोली- पागलखाने भेजो

(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे)

वीडियो देखें-