उन्नाव केसः राज्यपाल से मिलीं मायावती, कहा- रेप की घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम योगी सरकार
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि उन्नाव रेप पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई उसकी दर्दनाक मौत अति-कष्टदायक है. दुःख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है.
लखनऊः उत्तर प्रदेश और देश में हो रही रेप की घटनाओं को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती ने शनिवार को केंद्र और राज्य सरकार पर करारा हमला बोला है. राज्य में मौजूदा हालत को लेकर मायावती राज्यपाल आनंदिबेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंची और ज्ञापन दिया. राज्यपाल से मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि आप की जिम्मेदारी बनती है कि आप संवैधानिक पद पर हैं और अपनी जिम्मेदारी निष्ठा से निभाएं. सीएम और पुलिस विभाग से बात कर तय करें कि कानून व्यवस्था ठीक हो.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने शनिवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट स्वत: इन घटनाओं को संज्ञान में ले और केंद्र सरकार को ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाने के निर्देश दे. मायावती ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. केन्द्र सरकार महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिये सख्त कानून बनाना चाहिए.
बीएसपी प्रमुख ने कहा, ''यूपी सरकार को सख्त कदम उठाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. केन्द्र सरकार को भी इन घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए. केन्द्र सरकार को महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न को रोकने के लिये सख्त कानून बनाना चाहिए.''
रेप की घटनाओं को गंभीरता से ले सुप्रीम कोर्ट
मायावती ने कहा, ''केंद्र सरकार ऐसे मामलों में कार्रवाई करते हुए नजर नहीं आ रही है. हमारी पार्टी यह चाहेगी कि सुप्रीम कोर्ट इन घटनाओं को गंभीरता से ले. हैदराबाद की घटना है, उन्नाव की घटना है और भी घटनाएं आए दिन हो रही है, मैं समझती हूं कि सुप्रीम कोर्ट यदि खुद संज्ञान ले और केन्द्र को सख्त कदम उठाने के निर्देश दे तो शायद केंद्र सरकार हरकत में आ जाये.''
उन्होंने कहा, ''पूरे राज्य में कोई दिन ऐसा नहीं जाता है जिस दिन रेप की या रेप के बाद महिला की हत्या करने की या छेड़छाड़ की घटना नहीं होती हो. वैसे ऐसी घटनायें पूरे देश में हो रही है लेकिन उत्तर प्रदेश में तो अति हो रही है.''
राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''उन्नाव की घटना को मैंने काफी गंभीरता से लिया है. राज्य की राज्यपाल एक महिला है और एक महिला ही महिलाओं के दुख दर्द को समझ सकती हैं.''
राज्यपाल निभाएं संवैधानिक जिम्मेदारी
उन्होंने कहा, ''मैं राज्यपाल से निवेदन करना चाहूंगी कि महिलाओं पर जो उत्पीड़न हो रहा है उसे रोकने के लिये वह अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी निभायें और समय से उचित कदम उठायें ताकि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से निभायें.''
इससे पहले मायावती ने ट्वीट किया, ''उन्नाव रेप पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई उसकी दर्दनाक मौत अति-कष्टदायक है. दुःख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है. उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जल्द ही विशेष पहल करे, यही इंसाफ का तकाजा और जनता की मांग है."
1. जिस उन्नाव रेप पीड़िता को जलाकर मारने की कोशिश की गई उसकी कलरात दिल्ली में हुई दर्दनाक मौत अति-कष्टदायक। इस दुःख की घड़ी में बीएसपी पीड़ित परिवार के साथ है। यू.पी. सरकार पीड़ित परिवार को समुचित न्याय दिलाने हेतु शीघ्र ही विशेष पहल करे, यही इंसाफ का तकाज़ा व जनता की मांग है।
— Mayawati (@Mayawati) December 7, 2019
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ''इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को राज्य सहित पूरे देशभर में रोकने के लिए राज्य सरकारों को चाहिए कि वे लोगों में कानून का खौफ पैदा करे और केन्द्र भी ऐसी घटनाओं को देखते हुए दोषियों को निर्धारित समय के भीतर ही फांसी की सख्त सजा दिलाने का कानून जरूर बनाए."
देश के टॉप 10 पुलिस स्टेशनों की लिस्ट जारी, राजधानी दिल्ली का भी एक थाना शामिल, देखें सूची
UP: Mayawati ने की राज्यपाल से मुलाकात, कहा- प्रदेश में जंगलराज, कानून-व्यवस्था लचर