नई दिल्ली: बसपा के संस्थापक कांशीराम पंजाब के रहने वाले थे. उनकी जयंती के मौके पर मायावती चंडीगढ़ में थीं और उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं. उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस बीजेपी पर जम कर निशाना साधा और कहा कि पूंजीवादी पार्टियों को सत्ता में आने से रोकना होगा.
- बसपा नेका अवतार सिंह करीमपुरी भी मायावती ने निशाने पर रहे. उन्होंने साफ कहा को करीमपुरी का भविष्य लोकसभा चुनावों पर निर्भर करेगा.
- मायावती ने कहा कि पंजाब में पार्टी के लोगों को अपनी मेहनत से ही सब कुछ हासिल करना होगा, उन्हें यूपी से कुछ पाने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए.
- बसपा सुप्रीमो ने कहा कि जब से केंद्र और राज्यों में बीजेपी की सरकारें बनी हैं तभी से देश में जातिवाद और पूंजीवाद बढ़ा है.
- माया ने साफ आरोप लगाया कि बीजेपी ने रोहित वेमुला कांड, ऊना कांड और सहारनपुर कांड कराया.
- उन्होंने कहा कि जब उन्होंने सदन में इन मुद्दों को उठाने का प्रयास किया तो बीजेपी ने रोका जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
- बसपा प्रमुख ने कहा कि इसी वजह से उन्होंने राज्यों में जाकर जनता को जागरुक करने का फैसला किया था.
- उन्होंने कहा कि जैसे मैंने इस्तीफा दिया वैसे ही बाबा साहब ने भी कानूनमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
- मायावती ने कहा,"हिन्दू धर्म में व्याप्त कुरीतियों से बचाया, आरक्षण दिया. ये किसी देवी देवता ने नहीं बल्कि बाबा साहेब ने किया."
- उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन की रिपोर्ट को कांग्रेस ने ही लागू नहीं किया था. तब पार्टी ने 6 महीनों तक दिल्ली में प्रदर्शन किया था.