यूपी के बुलंदशहर में बोलीं मायावती- मोदी सरकार का बजट है हवाहवाई
![यूपी के बुलंदशहर में बोलीं मायावती- मोदी सरकार का बजट है हवाहवाई Mayawati Rally In Bulandshahar Up यूपी के बुलंदशहर में बोलीं मायावती- मोदी सरकार का बजट है हवाहवाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/02150535/mayawati-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बुलंदशहर/हाथरस: आज बसपा सुप्रीम मायावती ने बुलंदशहर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए जमकर सपा-कांग्रेस को निशाने पर लिया. वहीं मायावती ने नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी पर भी निशाना साधा. यहां पर मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने भी सपा से हाथ मिला लिया, क्योंकि वो अपनी गलत नीति के चलते गायब हो रही है, तभी तो बीजेपी के इशारे सरकार चलाने वाली सरकार के साथ गठबंधन किया.
मायावती ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, 'आपको मालूम है कि सपा के 5 साल के और मोदी के 3 साल के कार्यकाल के दौरान दलित, किसान और अन्य को लेकर कुछ नहीं हुआ. बीजेपी के पास सीएम का चेहरा नहीं है. बीएसपी का बेदागी चेहरा है.'
नोटबंदी पर भी मायावती ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, 'बीजेपी ने नोटबंदी का अति पीड़ादायक फैसला किया जिससे करोड़ों लोग बेरोज़गार हुए हैं. बीजेपी ने पहले ही अपने करीबियों का काला धन ठिकाने लगवा दिया था. बजट में भी नहीं बताया कि कितना काला धन आया और कितने लोगों को सज़ा दी गई. बजट भी हवा हवाई और खोखला साबित होने वाला है. केंद्र सरकार ने ललित मोदी और माल्या को बचाया है. मोदी ने एक वादा पूरा किया, पूंजीपतियों को मालामाल करने का. यूपी में भी बीजेपी ने कोई विकास नहीं किया, बल्कि साम्प्रादिकता फैलाने का काम किया.'
सपा सरकार को गुंडागर्दी पर घेरते हुए मायावती ने कहा, 'सपा सरकार में अपराधी और जंगल राज रहा है. महिलाओं के खिलाफ अपराध और गुंडागर्दी की कई घटनाएं हुईं. दादरी में घटना हुई, मथुरा में ज़मीन कब्ज़ा, बुलंदशहर बलात्कार कांड हुआ. सपा ने जो थोड़ा बहुत काम किया भी है उसकी शुरुआत भी बसपा सरकार में ही हुई थी. मुलायम ने पुत्र मोह में अपने भाई शिवपाल यादव को अपमानित किया है. शिवपाल अखिलेश को नुक्सान पहुंचाएंगे. उनका अपना वोट बंटेगा. ऐसे में उनको वोट देना बर्बाद करना है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)