एमपी में खराब नतीजों से नाराज मायावती ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी को हटाया
बीएसपी सुप्रीमो मायावती को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जैसे नतीजों की उम्मीद थी, वैसे नतीजे नहीं मिल पाए. अब उन्होंने एमपी बीएसपी के अध्यक्ष को पद से हटा दिया है.
लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जैसे नतीजों की उम्मीद थी, वैसे नतीजे नहीं मिल पाए. अब उन्होंने एमपी बीएसपी के अध्यक्ष को पद से हटा दिया है. साथ ही एमपी प्रभारी रामअचल राजभर को भी पद से हटा दिया गया है. एमपी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है.
आपको बता दें कि पिछली बार एमपी में बीएसपी के 4 विधायक जीते थे जबकि इस बार दो ही विधायक जीत पाए हैं. जो लोग पिछली बार जीते थे वो भी इस बार हार गए. साथ ही पार्टी के वोट प्रतिशत में भी कमी आई है. पिछली बार पार्टी को 6 फीसदी वोट मिले थे.
मायावती ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम को एमपी का प्रभारी और डीपी चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं राजभर अब बिहार का काम देखेंगे.
आपको बता दें कि फिलहाल लोकसभा में बीएसपी के पास एक भी लोकसभा सीट नहीं है. अब मायावती का पूरा ध्यान लोकसभा पर केंद्रित हो गया है. राजनीति के जानकारों के मुताबिक यूपी में पार्टी हमेशा से ताकतवर रही है इसलिए अब मायावती का फोकस यूपी पर रहने वाला है.