लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा. मायावती ने जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा का चुनाव लोकसभा के साथ नहीं कराए जाने को मोदी सरकार की कश्मीर नीति की विफलता बताया है.

उन्होंने ट्वीट किया, "जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा का आमचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ नहीं कराना मोदी सरकार की कश्मीर नीति की विफलता का द्योतक है. जो सुरक्षा बल लोकसभा चुनाव करा सकते हैं, वही उसी दिन वहां विधानसभा का चुनाव क्यों नहीं करा सकते हैं? केंद्र का तर्क बेतुका है व भाजपा का बहाना बचकाना है."




उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, "बीजेपी राष्ट्रवाद व राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव लड़ने का ताल ठोक रही है. बीजेपी जो चाहे करे लेकिन पहले करोड़ों गरीबों, मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों आदि को बताए कि अच्छे दिन लाने व अन्य लुभावने चुनावी वायदों का क्या हुआ? क्या हवा-हवाई विकास हवा खाने गया?"



बता दें कि लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का आगाज हो चुका है. रविवार को चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा की. सात चरणों में कुल 543 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग आज से ठीक एक महीने बाद 11 अप्रैल को होगी. वहीं आखिरी चरण का चुनाव 19 मई को होगा.