लाल किले से पीएम मोदी ने दिया राजनीतिक भाषण, नहीं दी सुरक्षा की गारंटी: मायावती
बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए भाषण को राजनीतिक भाषण बताया. उन्होंने पीएम, बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा राजनीतिक भाषण संसद में होना चाहिए.
लखनऊ: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस पर दिए भाषण को राजनीतिक भाषण बताया. उन्होंने पीएम, बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा राजनीतिक भाषण संसद में होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इतने लंबे भाषण से देश को ना तो नई ऊर्जा मिली और ना ही नई उम्मीद. बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी सरकार पर राजनीति और चुनावी स्वार्थ हावी रहता है. उन्होंने कहा कि पीएम केवल अपनी सरकार का बखान करते रहे जैसे वो रैलियों और संसद में करते हैं.
मायावती ने कहा कि पीएम ने जान, माल और मजहब की सुरक्षा के लिए लालकिले से कोई वादा नहीं किया, कोई गारंटी नहीं दी जबकि आज के दौर में यह सबसे अधिक जरूरी है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दाम, भारतीय मुद्रा, विदेशों में बसे भारतीयों पर पीएम ने एक शब्द भी नहीं कहा.
मायावती ने कहा कि जो कुछ भी अच्छा और बेहतर है, पीएम उसका सारा श्रेय खुद ले लेते हैं लेकिन जो कुछ भी गलत, दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हो रहा है वो भी उन्हीं के खाते में जाएगा. इसके लिए भी उन्हें तैयार रहने की जरूरत है.