इलाहाबाद: भारत रत्न डॉ अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती द्वारा पीएम मोदी पर किये गए हमले के खिलाफ बीजेपी ने उन पर किया है पलटवार. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के आरोपों को नकारते हुए उन्हें खुद दलित विरोधी करार दिया और कहा कि उन्हें मोदी फोबिया हो गया है, इसलिए पिछले कुछ दिनों से वह हर वक्त मोदी-मोदी चिल्लाती रहती हैं.



बीएसपी में मची भगदड़ से बौखला गई हैं मायावती


केशव मौर्य के मुताबिक़ मायावती ने हमेशा भीम राम अम्बेडकर के नाम को वोट के लिए इस्तेमाल किया, लेकिन न तो अम्बेडकर के सिद्धांतों में उनका विश्वास है और न ही उन्होंने कभी अम्बेडकर के लिए कुछ किया है.


पीएम मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी के दलित विरोधी होने के मायावती के आरोपों का जवाब देते हुए केशव मौर्य ने कहा कि बीएसपी में मची भगदड़ से मायावती बौखला गई हैं. चुनाव से ठीक पहले उनका सपना चकनाचूर हो गया है, इसीलिये वह कभी बीजेपी पर जातिवादी सियासत करने का आरोप लगाती है तो कभी पीएम मोदी की जाति पर सवाल खड़े करती हैं.


मोदी फोबिया से ग्रसित हो गई हैं बीएसपी सुप्रीमो


केशव के मुताबिक़ दलितों के वोट बेचकर नोट इकट्ठे करने वाली मायावती खुद दलित विरोधी हैं. वह दलितों का इस्तेमाल करती हैं और उत्पीडन कर उन्हें डराने के बाद उनका वोट लेती हैं, लेकिन दलित समुदाय के लोग उनके असलियत को पहचान चुके हैं, इसलिए अब किसी को भी मायावती पर भरोसा नहीं रह गया है. केशव का कहना है कि एक तरफ तो बीजेपी समर्थक दिन भर मोदी-मोदी करते हैं और दूसरी तरफ मोदी फोबिया से ग्रसित मायावती भी दिन भर उनके नाम की रट लगाए रहती हैं.


मायावती की जातिवादी राजनीति को बड़ा झटका


इलाहाबाद में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि मायावती ने आज की लखनऊ रैली में पीएम मोदी व बीजेपी पर जो भी आरोप लगाए हैं , वह सभी गलत और बेबुनियाद हैं. हकीकत यह है कि मोदी की विकासवादी सियासत से मायावती की जातिवादी राजनीति को बड़ा झटका लगा है, इसीलिये वह बौखला गई हैं.



नोटबंदी के चलते भैंस के बच्चे में तब्दील हो गया मोटा हाथी


मौर्य के मुताबिक़ बीजीपी राज में ही डॉ अम्बेडकर को भारत रत्न दिया गया. उनसे जुड़े स्थानों को विकसित किया गया और उन्हें आगे भी सम्मान दिया जाएगा,जबकि उनके नाम पर वोट लेकर कई बार सत्ता में आने वाली मायावती ने उनके लिए कुछ नहीं किया.


केशव मौर्य ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर मायावती इसलिए शोर मचा रही हैं क्योंकि दलितों व गरीबों के वोट बेचकर मायावती की काली कमाई से बीएसपी का जो हाथी मोटा हो गया था, नोटबंदी के बाद से वह मोटा हाथी अब भैंस के बच्चे में तब्दील हो गया है.