मेरठ: यूपी के सियासी अखाड़े में भारतीय जनता पार्टी का कमल प्रचंड बहुमत के साथ खिल गया है. मोदी लहर में बीजेपी ने ना केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी भारी अंतर से जीत हासिल की है.
मेरठ और शामली में विधानसभा की कुल 10 सीटें हैं. इनमें से 7 सीटें मेरठ में जबकि 3 सीटें शामली में हैं. आपको बता दें कि इन 10 सीटों में से बीजेपी ने 7 सीटों पर जीत हासिल किया है. जानें किसी सीट से किस कैंडिडेट को मिली जीत ?
मेरठ-
सिवालखास सीट से बीजेपी के जितेंद्र पाल सिंह को मिली जीत.
सरधना सीट से बीजेपी के संगीत सोम जीते.
हस्तिनापुर सीट से बीजेपी के दिनेश खटिक को मिली जीत.
किठोर सीटे से बीजेपी के सत्यवीर त्यागी जीते.
मेरठ कैंट सीट से बीजेपी के सत्य प्रकाश अग्रवाल को मिली जीत.
मेरठ सीट से समाजवादी पार्टी के रफीक अंसारी जीते.
मेरठ साउथ सीट से डॉ. सोमेंद्र तोमर को मिली जीत.
शामली-
कैराना सीट से समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन को मिली जीत.
थाना भवन सीट से बीजेपी के सुरेश राणा जीते.
शामली सीट से बीजेपी के तेजेंद्र निर्वाल को मिली जीत.
यूपी चुनाव: सरधना से जीते संगीत सोम, मेरठ और शामली की 7 सीटों पर जीती BJP
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Mar 2017 06:57 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -