मेरठ: आधी रात को महिलाओं से छेड़छाड़ कर रहे नशे में धुत्त होमगार्ड से मेरठ में राइफल छीनने की कोशिश की गई है. एक कार्यक्रम में महिलाओं से छेड़छाड़ के बाद होमगार्ड को कुछ युवक होटल से बाहर लेकर आ गये और जब विवाद के दौरान होमगार्ड ने राइफल तानी तो युवकों ने राइफल को छीनने की कोशिश की. घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट आला अफसरों को भेजी है.


यह वीडियो 15 नवम्बर का है. एक मिनट 37 सेकेन्ड के वीडियो में टीपीनगर थाने में तैनात होमगार्ड बनबारी लाल आकाश नाम के एक युवक से भिड़ता नजर आ रहा है. होमगार्ड के सामने ख़ड़े लोग कह रहे हैं कि इसने शराब पी रखी है. होमगार्ड लड़खड़ाते हुए अपने सफेद रंग के फोन किसी को फोन करने की कोशिश करता है लेकिन तनातनी के बीच फोन नहीं मिला पाता और फोन को जेब में रख लेता है.


इसके बाद एक युवक आकाश नाम के युवक को रोकते हुए कहता है कि इसे जाने दो. तभी शराब पीने के आरोप पर होमगार्ड विरोध करने लगता है और इसी दौरान कंधे से आकाश नाम का युवक उसकी राइफल उतारने की कोशिश करता है. छीना-झपटी होने लगती है और इसी दौरान होमगार्ड अपनी राइफल तानने की कोशिश करता है. मगर वह राइफल तान पाता उससे पहले की कई लोग उसकी राइफल को नाल से पकड़कर नीचे दबा लेते हैं.


गाली-गलौज होने लगती है तभी काले कपड़ों में एक दाढी वाला युवक होमगार्ड को दूर ले जाने की कोशिश करता है और काफी दूर की ओर ले जाते वक्त ही वीडियो की रिकॉर्डिंग आफ हो जाती है. बताया गया है कि यह वीडियो मेरठ के दिल्ली रोड पर स्थित मुकुटमहल होटल के बाहर का है. आरोप है कि होटल में चल रहे कार्यक्रम में पहुंचे होमगार्ड पर महिलाओं से छेड़छाड़ की थी.


टीपीनगर थाने के प्रभारी निरीक्षण डालचंद ने बताया कि होमगार्ड को रात में आठ बजे अपनी राइफल जमा करानी होती है. राइफल जमा कराते वक्त राइफल छीनने की कोशिश जैसी कोई बात होमगार्ड ने दर्ज नहीं कराई है. रात को ही राइफल रूटीन में जमा कर दी गई. अब वीडियो सामने आने के बाद घटना की जानकारी मिली है. मामला कार्य में लापरवाही का है. होमगार्ड कमान्डेंड को होमगार्ड बनवारी लाल पर कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है.