मेरठ: बीजेपी के तेज तर्रार नेता एवं प्रदेश बीजेपी व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने पाकिस्तान के आतंकवादी अजहर मसूद का सिर कलम करके भारत में लाने वाले को 51 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.


बीजेपी नेता के अनुसार इसमें 11 लाख रुपया उनकी खुद की तरफ से और 40 लाख रुपया जनता से एकत्रित करके दिया जाएगा.


विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाने वाले भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा कि हाल के आंतकी हमले में जिस तरह भारतीय जवान शहीद हुए हैं उसे लेकर पूरा देश शोक के साथ ही गुस्से में है. उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री पर भरोसा है कि वह पाकिस्तान द्वारा पोषित आंतकवाद की इस शर्मनाक घटना का मुहंतोड़ जवाब देंगे.


बीजेपी नेता के अनुसार बीजेपी प्रकोष्ठ द्वारा व्यापारियों से धन एकत्र कर उससे शहीद सैनिकों के परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी.


बता दें कि जिन्ना पर बोलते हुए उन्होंने कहा था कि जिन्ना को कबर से क्यों निकालते हो उसे कबर में जाने दो, और अगर मूर्ति लगानी हो तो सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर, लाला लाजपत राय,सुखदेव, बापू जी और राजगुरू की लगाओ. जिन्होंने हमारे देश को आजाद कराने में अपनी आहुती दी. हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए.


रही बात जिन्ना की तो वो तो जल्लाद था. जिन्ना को तो पाकिस्तान का कायेदाआजम बनना था. जिन्ना ने देश की आजादी में वो काम किया उसने लाखों करोड़ो हिन्दुओं को कत्लेआम करके भारत भेज दिया. ऐसे जिन्ना का जो समर्थन कर रहा है उसे भारत में रहने का अधिकार नहीं है. उसको भारत छोड़कर पाकिस्तान चले जाना चाहिए और अगर उसे पाकिस्तान में जगह ना मिले तो उसे कब्रिस्तान भेज देना चाहिए. ये बात उन्होंने जिन्ना की तस्वीर को लेकर हुए हंगामे के दौरान कही थी.