मेरठ: दलित छात्र को अपहरण के बाद प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है. उसे ना केवल पीटा गया बल्कि उससे खुद की जाति को गालियां भी दिलाई गईं. आरोप है कि इसके बाद हाथ-पैर बांधकर उसे रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया. वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.

पीड़ित ने बताया कि वह मेरठ के परीक्षितगढ़ का रहने वाला है. उसे पहले कोल्डड्रिंक में नशा कराया गया और फिर पीटा गया. उसे खुद की जाति को गाली देने पर मजबूर किया गया. साथ ही उससे जबरदस्ती बाबा साहेब को भी गालियां दिलवाई गईं. बात यहीं खत्म नहीं हुई. आरोपियों ने उससे अपनी जाति की जय-जयकार कराई.

कितनी पार्टियां होंगी महागठबंधन में शामिल, कौन होगा चेहरा और किसको मिलेंगी कितनी सीटें?

आरोप है कि वारदात के बाद उसे रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया. मोबाइल में रिकॉर्ड किये गये वारदात के वीडियो को व्हाट्सअप ग्रुपों के जरिये वायरल कर दिया गया. वायरल वीडियो परिजनों तक भी पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन छात्र का पता नहीं चल सका.

21 जुलाई की सुबह रेलवे ट्रैक पर पड़े छात्र के हाथ एक रेलवे कर्मचारी ने खोले और वही उसे मेरठ के सिटी स्टेशन तक लेकर आया. पुलिस ने शुरूआत में छात्र के परिजनों की बात पर यकीन ही नहीं किया कि उसे अपहरण के बाद पीटा गया है. मगर जब पुलिस ने वीडियो देखा तो तत्काल मामला दर्ज किया.

एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि पहचान के लड़कों ने ही छात्र को पीटा है और वीडियो बनाया है. जैसे ही ये वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया, एक मुकदमा कायम कर दिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. अभियुक्तों के खिलाफ प्रभावी विधिक कार्रवाई की जाएगी.