मेरठ। कोरोना वायरस की जांच में गुरुग्राम की मॉडर्न लैब का बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है. इस लौब में 8 लोगों की कोरोना जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव भेजी गई लेकिन मेडिकल में जांच कराने पर 6 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई. कोरोना वार्ड में भर्ती 6 मरीजों को सुभारती विश्विद्यालय में शिफ्ट किया गया है. पांच दिन बाद इन सभी की स्वास्थ्य विभाग दोबारा जांच कराएगा.


गुरुग्राम मॉडर्न लैब के फर्जीवाड़े को लेकर डीएम अनिल ढींगरा ने सख्त रुख दिखाया है. डीएम अनिल ढींगरा ने मॉडर्न लैब पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा लाइसेंस निरस्त करने बात कही है. बता दें कि गुरुग्राम की मॉडर्न लैब में प्राइवेट हॉस्पिटल से भी सैंपल भेजे जा रहे थे और इस मामले में किसी बड़े नेटवर्क का खुलासा भी हो सकता है.



मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढिंगरा ने बताया कि जिले में अब तक 376 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए है जिनमें 230 से अधिक मरीज ठीक होकर घर जा चुके है. लेकिन, पिछले एक सप्ताह से कुछ प्राइवेट लैब से रिपोर्ट आईं हैं जिसमें गुरुग्राम की मॉडर्न लैब भी शामिल है. इस लैब से 8 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिनकी दोबार मेडिकल कॉलेज की सरकारी लैब में जांच की गई तो 6 रिपोर्ट निगेटिव पाई गई. जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट भेजी गई तो उसका आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है. अह कानून के दायरे में रहकर जो कार्रवाई बनती है वो की जाएगी.



पीलीभीत में कोरोना से जंग: दुकानों में खड़े स्टेच्यू मास्क पहने हैं, ग्राहकों की हो रही है थर्मल स्क्रीनिंग