मेरठ: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में आज भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. यह मैच आज शाम 5 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. चारो तरफ मैच को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. मैच के पहले भुवनेश्वर कुमार के पिता ने अपने बेटे और टीम इंडिया के नाम एक संदेश दिया है.


भुवी के पिता किरनपाल सिंह ने कहा कि भारत हमेशा पाकिस्तान पर भारी पड़ा है और इस मैच में भी पाकिस्तान की पराजय होगी. उन्होंने कहा कि एक से एक मजबूत बॉलर और बल्लेबाज टीम इंडिया के पास हैं. विराट कोहली की गैरहाजिरी में उनकी कमी तो खलेगी, लेकिन उनके बगैर भी टीम इंडिया के मजबूत और दमदार खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया को जितायेंगे. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए सक्षम है.





एशिया किक्रेट कप में दुबई में आज खेले जा रहे भारत-पाक मुकाबले के लिए देश की ओर से प्रशंसकों की दुआऐं सुबह से जारी है.  टीम इंडिया के खिलाड़ियों के परिजन भी टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. मेरठ के निवासी टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के परिजनों ने आज सुबह से ही टीम इंडिया की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.


भुवी की मां इन्द्रेश सिंह की आंखों में खुशी के आंसू है. उन्होंने भुवी के बेहतर प्रदर्शन की दुआ के साथ आज सुबह से ही ईश्वर की आराधना शुरू की है. भुवी की मां कहती है कि आज सुबह से इस मुकाबले के लिए बेसब्री है और बैचेनी भी. हम दुआ कर रहे हैं, देखते है क्या होता है. टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि विराट की कमी तो जरूर खलेगी लेकिन हमारे बॉलर और बल्लेबाज बहुत अच्छे हैं.


भुवी के प्रदर्शन को लेकर किये गये सवाल पर उन्होने कहा कि भुवी से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद है और मुझे विश्वास है कि वह करेगा भी. टीम इंडिया के लिए दुआ है कि वह अच्छा प्रदर्शन करे औऱ पाकिस्तान पर जीत हासिल करके दिखाये.


बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है क्योंकि जहां भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी उसकी सबसे बड़ी ताकत है वहीं पाकिस्तान की गेंदबाज़ी दमदार है. भले ही भारतीय टीम कप्तान विराट के बिना ही मैदान पर उतर रही हो. लेकिन शिखर धवन की फॉर्म में वापसी और उनके अलावा रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक के रूप में कई धुरंधर बल्लेबाज़ मौजूद हैं.