टीचर्स ने ऐसे पकड़ा
शराब का इंतजाम एक छात्रा के मित्र के जरिये किया गया था और फिर कॉलेज जाते वक्त सिटी बस में खाली पड़ी पिछली सीटों पर शराब पी गई. इसके बाद कॉलेज की कैंटीन के बाहर भी छात्राओं ने शराब पी. कॉलेज में जब टीचर्स ने छात्राओं के बदले हुए हावभाव देखे तो उनका मुंह सूंघा गया. पूछताछ में शराब पीने की बात छात्राओं ने कुबूल कर ली.
छात्राओं ने परिजनों के साथ मांगी माफी
टीसी कटते ही छात्राओं को एहसास हुआ कि उनकी गलती उन्हें कहां ले आई है. उन्होंने रोना शुरू कर दिया. तब तक कॉलेज प्रबंधन छात्राओं के घरवालों को तलब कर चुका था. परिजनों ने भी माफी मांगते हुए छात्राओं को एक मौका देने की गुहार लगाई.
क्यों ऐसे जाल में फंसी छात्राएं
शहर के नामचीन इंटर कॉलेज में दसवीं और इंटरमीडिएट की सात छात्राओं के बारे में कॉलेज प्रबंधन को यह भी पता चला है कि शराब पीने का यह मामला पहला नहीं है. तीन बार पहले भी वह शराब पीकर कॉलेज पहुंचीं और क्लास में भी उन्होंने शराब पी.
शराब पीने के लिए उन्होंने पानी की नॉन-ट्रांसपेरेन्ट बोतल का इस्तेमाल किया. कॉलेज की प्रिंसिपल ने बताया कि सभी छात्राओं को 14 अगस्त तक निलंबित किया गया है इस साल एग्जाम होने के बाद छात्राओं को टीसी दे दिया जाएगा. इस वर्ष के बाद वह आगे कॉलेज में नहीं पढ़ सकेंगी.