मेरठ: मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी का अड्डे पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छापा मारकर 2 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. मसाज पार्लर में बेहद आपत्तिजनक चीजें मिली हैं. पुलिस ने पार्लर के रिशेप्सनिस्ट को गिरफ्तार करके केस दर्ज कर लिया है.

बिना रेलिंग वाले फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, पार्षद की मौत के बाद NHAI पर मुकदमा दर्ज

पॉश इलाके में चल रहा था पार्लर

पुलिस को सूचना मिली थी कि मसाज पार्लर की आड़ में गंगानगर के एपेक्स अघोरा कॉम्पलेक्स में देह-व्यापार का धंधा चल रहा है. एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट की प्रभारी असमां वाजिद ने अपनी टीम के साथ सीओ संजीव देशवाल के नेतृत्व में काम्पलेक्स के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित “स्टाइल स्टेशन यूनीसेक्स सैलून” में छापा मारा.

एकतरफा इश्क में युवक ने नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, तड़प-तड़प कर हुई मौत

पुलिस ने बताया कि यूनिसेक्स सेलून के बाहर हेयर स्टाइल, मेकअप स्टूडियो, हेयर स्पा और बॉडी स्पा लिखे बड़े-बड़े बोर्ड इस अड्डे पर लगाये गये थे. छापे के दौरान सैलून के अंदर का नजारा देखकर पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गयी. इस सैलून में 4 केबिन बने हुए थे और केबिन के शीशों पर काली फिल्म चढ़ाई गयी थी जिससे कोई अंदर का नजारा न देख सके.

नाबालिग लड़कियों से करा रहे थे काम

एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट प्रभारी असमां वाजिद ने बताया कि मौके से गिरफ्तार रिशेप्सनिस्ट लालकुर्ती इलाके का निवासी नासिर है. सैलून में पुलिस को दो नाबालिग लड़कियां भी मिली हैं जिन्हें महज 5 हजार रूपये के बदले देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया जाता था.

यूपी के शाहजहांपुर में कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी, सरकार से भी मांगी थी मदद

बरामद नाबालिग लड़कियों ने पैसे के बदले देह व्यापार की बात 161 के बयान में भी कबूल की है. दोनों लड़कियों का बुधवार (25 जुलाई) को मेडीकल परीक्षण कराया जायेगा. लड़कियों ने पुलिस को यह भी बताया कि छापे से महज 5 मिनट पहले ही दो ग्राहक मसाज पार्लस में सेक्स सेवाऐं लेकर गये थे.

मौके पर मिली आपत्तिजनक चीजें सील, केस दर्ज

पुलिस ने मसाज पार्लर से बरामद आपत्तिजनक वस्तुओं और एक रजिस्टर को सील कर दिया है. थाना गंगानगर में सीओ संजीव देशवाल ने भारतीय दंड संहिता की धारा 3, 4, 6 और 372, 373 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.



यूपी की इन बड़ी खबरों को भी पढ़ें-

हमें गले लगाने से पहले राहुल गांधी दस बार सोचेंगे: योगी आदित्यनाथ

बीएसपी की नहीं है कोई वेबसाइट, ना ही सोशल मीडिया पर कोई अकाउंट है: मायावती

आज़म खान की मुसलमानों से अपील, सलामती चाहते हैं तो तुरंत बंद कर दें डेयरी बिजनेस

विनय कटियार का विवादित बयान, कहा- अगर गौ हत्या नहीं रुकी तो मॉब लिंचिंग भी नहीं रुकेगी

कितनी पार्टियां होंगी महागठबंधन में शामिल, कौन होगा चेहरा और किसको मिलेंगी कितनी सीटें?