मेरठ: मेरठ का एक वीडियो इन दिनों हर कहीं वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसवाले एक लड़की के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये लोग उसे गाली भी दे रहे हैं और उसके चरित्र पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं.

दरअसल मेरठ के किठौर कस्बे का एक मुस्लिम युवक और हापुड़ की एक हिंदू लड़की मेरठ मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थी हैं. दोनों साथ पढ़ते हैं तो उनमें दोस्ती भी हो गई. छात्रा अपने दोस्त के आवास पर कुछ किताबें लेने गई थी तभी वहां किसी ने विहिप कार्यकर्ताओं को फोन करके बुला लिया.

विहिप कार्यकर्ताओं ने छात्र के आवास में घुसकर युगल के साथ अभद्रता और मारपीट के बाद पुलिस को फोन करके मौके पर बुला लिया. विहिप कार्यकर्ताओं के कहने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

रास्ते में की गई मारपीट

जब पुलिसवाले लड़की को गाड़ी में बैठाकर थाने ले जा रहे थे तो रास्ते में उसके साथ मारपीट की गई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला पुलिसकर्मी ने लड़की को चांटा मारा और उसके चेहरे से कपड़ा हटाकर पहचान जाहिर करने का प्रयास किया.



विहिप का हंगामा

इधर विहिप कार्यकर्ताओं का आरोप था कि मुस्लिम छात्र लव जिहाद के नाम पर हिंदू छात्रा को फंसाकर दोस्ती के नाम पर उसका शोषण कर रहा है. पुलिस युगल को थाने ले कर आ गई और उसके पीछे विहिप कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए. थाने पहुंचने पर विहिप कार्यकर्ताओं ने मीडिया को बुला लिया और थाने के अंदर बैठे युगल का फोटोसेशन कराने की कोशिश की.



जब थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध किया तो विहिप कार्यकर्ताओं ने थाने के कार्यालय में घुसकर मौजूद पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की और पुलिस के खिलाफ नारे भी लगाए. हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को वायरलेस पर मैसेज करके अपनी मदद के लिए दूसरे थानों की पुलिस बुलानी पड़ी.

3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति

एसएसपी अखिलेश कुमार ने वीडियो वायरल होने के बाद 100 डायल गाड़ी में मौजूद 3 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है. चौथा होमगार्ड है जिसके खिलाफ कार्रवाई के लिए होमगार्ड के कमान्डेंट को लिखा गया है. एसएसपी ने बताया कि तीनों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई है. जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर पुलिसकर्मियों की सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जायेगी.