मेरठ नगर निगम चुनाव रिजल्ट : मेरठ नगर निगम में कुल 90 वार्ड हैं. इस नगर निगम पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. ये शहर क्रिकेट का बल्ला बनाने के लिए जाना जाता है. यहां विधानसभा की 3 सीटें हैं. दो पर बीजेपी और एक सीट पर एसपी का कब्जा है. यहां 2 नगर पालिका परिषद और 13 नगर पंचायत हैं.  

मेयर के रुझान/नतीजे

उम्मीदवार की पार्टी आगे आखिरी नतीजे
बीजेपी (कांता कर्दम) 0 0
बीेएसपी 1 0
कांग्रेस 0 0
एसपी 0 0
अन्य 0 0

पार्षदों के रुझान/नतीजे

कुल पार्षदों की संख्या- 90 
पार्टी आगे जीते कुल
बीजेपी 40 40
बीेएसपी 28 28
कांग्रेस 4 4
एसपी 4 4
अन्य 14 14
मेरठ नगर निगम चुनाव रिजल्ट लाइव अपडेट: # मेरठ में बीएसपी के मेयर प्रत्याशी निकले आगे, रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार को छोड़ा पीछे. # बीजेपी की मेयर प्रत्याशी कांता कर्दम आगे चल रही हैं. # मेरठ में बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है.