मेरठ: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस ने अपनाया नया तरीका, हर घंटे करना होता है ये काम
उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना के संक्रमण को रेकने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है. पुलिस ने फल और सब्जी मंडियों में दुकानदारों व खरीदारों को निर्देश दिया कि हर घंटे पर पुलिस सायरन बजाती हुई निकलेगी और उस दौरान सभी को हैंड सैनिटाइज करना होगा.
मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए पुलिस ने एक नया तरीका अपनाया है. सब्जी और फल मंडियों में हर एक घंटे में पुलिस की सायरन बजाती हुई गाड़ी निकलती है और जब यह गाड़ी निकलती है तो मंडी में मौजूद खरीददार व दुकानदार और थोक विक्रेता सभी हैंड सैनिटाइज करते हैं.
पुलिस ने फल और सब्जी मंडियों में दुकानदारों व खरीदारों को निर्देश दिया कि हर घंटे पर पुलिस सायरन बजाती हुई निकलेगी और उस दौरान सभी को हैंड सैनिटाइज करना होगा, जिससे कोरोना जैसी घातक महामारी से हचा जा सके.
मेरठ के थाना मेडिकल अंतर्गत जागृति विहार स्थित अस्थाई सब्जी मंडी में शनिवार से प्रत्येक घंटे पर सायरन बजाकर वहां पर जितने भी दुकानदार या खरीददार या काम करने वाले लोग हैं, सभी लोग हैंड सैनिटाइज करते हैं. यह प्रक्रिया प्रत्येक घंटे पर की जाती है, जिससे कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सके.
खैर नगर के मेडिकल मार्केट सदर की दाल मंडी दिल्ली गेट की कोटला मंडी जैसे मार्केट में भी यह व्यवस्था शुरू कराई जाएगी जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए लोग स्वयं जागरूक होकर सैनिटाइजर का प्रयोग प्रत्येक घंटे पर करें. क्योकि इस महामारी से बचने के लिए हैंड सेनेटाइज और सोशल डिस्टेंसिंग ही एक मात्र उपाय है.