मेरठ, बलराम पांडेय: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे संवेदनसील जिले मेरठ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया. ये मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. मेरठ पुलिस और सर्विलांस टीम की जांच में खुलासा हुआ है कि एक चाइनीज मोबाइल कंपनी के मोबाइल का IMEI नंबर 13 हजार से ज्यादा मोबाइल में एक्टिव है और वर्तमान में देश के विभिन्न शहरों में वो मोबाइल कार्य भी कर रहे हैं.
मामले में एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि ये देश की सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा है. मेरठ के मेडिकल कॉलेज में FIR दर्ज कर एक्सपर्ट की टीम बनाकर जांच कराई जा रही है. किस स्तर पर ये गड़बड़ी हुई है. इसकी जांच की जा रही है. तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, जनता अपना IMEI कैसे चेक करें, ये भी बताया जा रहा है. उन्होंने कहा जब भी आप अपना मोबाइल सर्विस पर दें या किसी व्यक्ति को दें और जब भी मोबाइल वापस लें, तो IMEI जरूर चेक करें.
दो पहलुओं पर पुलिस की जांच
मेरठ में IMEI नंबर खुलासे मामले में पुलिस को शुरुआती जांच में दो जानकारी मिली है. पहला-अगर कंपनी के स्तर पर गड़बड़ी है, तो ये मामला टैक्स चोरी का भी हो सकता है. अगर कंपनी स्तर से नहीं हुआ है, तो ये आपराधिक मानसिकता को रखते हुए किया गया है.
इस मामले में मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अगर ये टेक्निकल एरर है, तो उसकी भी जांच होगी और कोई और मामला है, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एक IMEI नंबर पर हजारों फोन पर एक्टिव
राजीव सभरवाल ने बताया कि 13 हजार से ज्यादा फोन का एक IMEI नंबर पाया गया है. उन्होंने बताया कि जोन कार्यालय में तैनात विभाग के अधिकारी से ही ये सूचना मिली है. बताया गया कि विभाग के अधिकारी ने अपना फोन रिपेयर कराया था और रिपेयर के बाद उनके फोन की IMEI बदल गई थी. एडीजी जोन ने बताया कि पहले तो जोन कार्यालय में ही साइबर सेल में इस IMEI नंबर को चेक किया गया. इस जांच में सामने आया कि एक IMEI नंबर पर हजारों फोन एक्टिव हैं और बाद में जब इसी IMEI नंबर की जांच जनपद के साइबर सेल में चेक कराया गया तो ये खुलासा हुआ कि एक IMEI नंबर पर हजारों फोन एक्टिव हैं.
होगी कड़ी कार्रवाई
एडीजी जोन ने बताया कि साइबर सेल की जांच के बाद अब मेरठ के मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस बाबत सघन जांच की जाएगी. अगर ये तकनीकी खामी है, तो भी जांच की जाएगी और अगर कोई और संगीन मामला है, तो यकीनन कड़ी कार्रवाई की जाएगी. एडीजी ने कहा कि IMEI नंबर किसी भी मोबाइल फोन का महत्वपूर्ण अंग होता है और एक से ज्यादा फोन में सेम IMEI नंबर नहीं हो सकता.
IMEI नंंबर कैसे करता है काम?
- IMEI मतलब International Mobile Equipment Identity (अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान संख्या).
- मोबाइल फोन की पहचान के लिए ये एक आइडेंटिटी नंबर है, जो हर डिवाइस में अलग-अलग होती है.
- अगर आपको मोबाइल चोरी हो जाता है, तो पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराते समय IMEI नंबर की जरुरत पड़ती है.
- मोबाइल फोन के IMEI नंबर से आप फोन की वर्तमान लोकेशन का पता लगा सकते है. ये भी जान सकते हैं कि इस समय फोन का उपयोग कहां हो रहा है.
- अगर किसी यूजर को अपने मोबाइल फोन का IMEI नंबर नहीं पता है, तो वो अपने फोन से *#06# डायल कर के इसका पता लगा सकता है.
यह भी पढ़ें: