मेरठ: यूपी की मेरठ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर हाजी सईद को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल इस अपराधी को सोशल मीडिया की मदद से पकड़ा गया है. सईद शिमला घूम रहा था और याक पर बैठ कर फोटो खिंचा रहा था. ये तस्वीरें वायरल हो गईं और फिर पुलिस को लोकेशन पता चल गई. इसी के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया.


हाजी सईद पर करीब 8 मुकदमे थे. कुछ वक्त पहले मेरठ के भूसामंडी इलाके में पुलिस अवैध कब्जा हटवाने के लिए गई थी. इस दौरान पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. इसके बाद शहर में हिंसा भी हुई थी और गुस्साई भीड़ ने जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की थी.



पुलिस ने इस हिंसा के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था जबकि कई लोग फरार थे. हाजी सईद को भी पुलिस इस मामले में तलाश कर रही थी. एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी को शिमला से मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया.


उन्होंने बताया कि आरोपी हाजी सईद, शिमला में था. सईद की कुछ तस्वीरें पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली थीं. इन्हीं तस्वीरों के जरिए पुलिस को उसकी लोकेशन मिली थी जिसके बाद मेरठ की सदर बाजार पुलिस ने उसे शिमला से गिरफ्तार कर लिया.