एक्सप्लोरर
Advertisement
धर्म परिवर्तन और मारपीट का आरोपी पादरी गिरफ्तार, 14 दिनों के लिए भेजा गया जेल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना सरधना इलाके में लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे एक पादरी को बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना सरधना इलाके में लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे एक पादरी को बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी पादरी के पास 16 लोगों के धर्म-परिवर्तन संबंधी शपथ पत्र मिले हैं. वे लोग मौके पर मौजूद नहीं मिले जो खतौली, मुजफ्फरनगर के निवासी बताये गये हैं. इन सभी लोगों को बुलाकर जांच कराई जा रही है. जांच के बाद ही धर्म परिवर्तन मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने पादरी को बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने के आरोप में आईपीसी की धारा 151 में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया.
रीति-रिवाजों को दरकिनार कर पत्नी ने दी पति की चिता को अग्नि, सभी कर रहे हिम्मत की तारीफ
कुमार के अनुसार आरोपी पादरी दीपेन्द्र प्रकाश मालेवार पांच साल से सरधना क्षेत्र में मुल्हैड़ा चर्च की देखरेख कर रहा था. आरोपी के खिलाफ बजरंग दल विभाग के संयोजक मिलन सोम द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है.
आरोप है कि सोमवार को दीपेन्द्र सरधना तहसील में 16 लोगों के शपथ पत्र तैयार करा रहे थे. इसकी जानकारी पर सोम साथी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे. उन्हें पादरी के पास से कथित फर्जी शपथ पत्र मिले.
पूछने पर पादरी ने बताया कि 16 हिंदू लोग स्वेच्छा से ईसाई धर्म अपनाना चाहते हैं. आरोप है कि शपथ पत्र के बारे में पूछताछ करने से गुस्साये पादरी व उनके साथ के कुछ लोगों ने मिलन सोम व उनके साथी अभिषेक चौहान के साथ मारपीट की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
व्यालोक पाठक
Opinion