अपनी जिंदगी के 13वें साल से जासूसी उपन्यास लिख रही इस लेखिका ने प्रकाशक पर छेड़छाड़ के आरोप लगाये हैं. लेखिका ने शिकायत में लिखा है कि अपनी किताब के प्रकाशन और विज्ञापन के लिए उसने प्रकाशक को तीस हजार रूपये दिये थे.
विश्वविद्यालय में छेड़छाड़, शोहदे बोले- आई लव यू बोलो, नहीं तो जान से जाओगी
किताब समय से प्रकाशित नहीं हुई तो उसने विरोध जताया. आरोप है कि 21 जून 2018 को प्रकाशक ने अपने आफिस में लेखिका के साथ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की. साथ ही पीड़िता से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि बड़ी लेखिका बनना है तो उसे खुश करना होगा. उसने बताया कि वारदात के वक्त वह किसी तरह वहां से बाहर निकल सकी.
लेखिका का आरोप है कि वह अपनी शिकायत लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंची लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई. इसके बाद वह एसएसपी के पास पहुंची. पीड़िता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और डीजीपी को भी अपनी शिकायत भेजी है.
नशे की हालत में स्कूल पहुंची छात्राएं, बस और कैंटीन के बाहर पी थी शराब
मामला बढ़ने पर किताब छापकर घर भेजी
आरोप है कि 30 जून को पीड़िता पर मामला दबाने के लिए दबाब बनाया गया और 3 जुलाई को किताब पब्लिश करके उसकी 300 प्रतियां पीड़िता के घर भिजवा दी गईं. पीड़िता के मुताबिक किताब की छपाई बेहद घटिया है और किताब की सामग्री काट-छांट दी गयी है. पीड़िता ने जब पांडुलिपि मांगी तो खोने की बात कह दी गई. पीड़िता ने आरोपी से अपनी जान का खतरा बताया है.
पूर्व सांसद के भाई की मीट फैक्ट्री में तड़प-तड़प कर तीन मजदूरों की मौत
एसएसपी बोले- जांच करेंगे
मेरठ के एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने इस मामले में जांच शुरू कराई है. उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच करा रहे हैं कि आरोप कितने सत्य हैं. कहीं से प्रोफेशनल राइवलरी तो नहीं. या वास्तव में यह सत्य घटना है. अगर ये सच निकलता है कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रकाशक ने आरोपों को बताया झूठ
प्रकाशक ने मीडिया से बात करते हुए आरोपों को झूठा और निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि पीड़िता ने मामूली पैसों के विवाद को ये रंग दे दिया. उन्होंने कहा कि पीड़िता के साथ हमेशा ऑफिस में बात हुई जहां कई कर्मचारी मौजूद थे.
'कचरे के पहाड़' पर नगर निगम को हाईकोर्ट का नोटिस, 27 जुलाई को नगर आयुक्त होंगे हाजिर
दहेज में नहीं मिली कार तो दिया तीन तलाक, ससुर और रिश्तेदार ने भी किया बलात्कार
मेरठ: हजारों अगूंठाटेक हुए क्वालीफाईड, पुलिस ने नामी संस्थाओं की डिग्रियों समेत पकड़ा गैंग
रंगदारी की चिट्ठी में बेटे की फोटो के साथ रखा कारतूस, बदमाश बोला 4 लाख दे नहीं तो जान से जाएगा