मेरठ: उत्तरप्रदेश के मेरठ में आज कथित आर्थिक तंगी से चलते एक शख्स ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या के बाद सुसाइड कर ली. पत्नी और बेटी के शव कमरे में बेड पर मिले हैं जबकि घर के मुखिया की लाश फांसी पर लटकी हुई पुलिस ने बरामद की. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है.
आज सुबह जब इश्तियाक के घर के लोग उसके घर के बाहर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था. खटखटाने पर भी किसी ने आवाज नहीं दी. खिड़की से झांककर देखा तो अंदर का नजारा देखकर घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने इश्तियाक के शव को रस्सी से उतारा.
आपको बता दें कि मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना इलाके में जैद गार्डन के एक घर में इश्तियाक और उनका परिवार रहता था. इश्तियाक के 17 साल के बेटे की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी उसके बाद से पूरा परिवार तनाव में था. इश्तियाक के पिता अली हसन ने बताया कि तनाव के चलते बेटा और बहू में झगड़े होते थे और उनकी पोती अनस भी इन झगड़ों के चलते परेशान थी. बेटे की मौत के बाद से इश्तियाक शराब पीकर घर आता था. पत्नी सायरा से इश्तियाक के झगड़े की एक वजह शराब भी थी.
सुसाइड से पहले बहन को किया था फोन
घर के एक कमरे में सायरा और उसकी बेटी अनस के शव बेड पर पड़े मिले हैं. शुरुआती तफ्तीश के आधार पर पुलिस यह आशंका जता रही है कि पत्नी और बेटी को जहर देकर मार डालने के बाद इश्तियाक ने खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार इश्तियाक ने आत्महत्या के पहले मुरादनगर में रह रही अपनी बहिन को भी फोन किया और उसे बताया कि मैं सायरा और अनस को लेकर जा रहा हूँ. मेरे बेटे को पाल लेना. इसके बाद ही इश्तियाक की बहिन ने अपने पिता को भाई के बारे में जानकारी दी. मगर जब तक घरवाले इश्तियाक के घर पहुँचे, तीनों की मौत हो चुकी थी. इश्तियाक का एक बेटा मुरादनगर में अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहा है.
सुसाइड नोट में है आर्थिक तंगी का जिक्र
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घर से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें परिवार की आर्थिक तंगी का जिक्र है. प्रथमदृष्टया मामला पत्नी और बेटी की हत्या के बाद इश्तियाक के सुसाइड करने का लग रहा है. फॉरेंसिक टीम को मौके पर सबूत जुटाने के लिए लगाया गया है. वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद जो भी सामने आएगा, कार्रवाई होगी.
स्मॉग की गिरफ्त में दिल्ली, ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर (500) के पार
यह भी देखें: