मेरठ: मेरठ के एक गांव में कांवड़ देखकर लौट रही दलित लड़कियों से सवर्ण युवकों ने छेड़छाड़ की. लड़कियों की शिकायत पर दलितों ने जब विरोध जताया तो सवर्णो ने जातिगत टिप्पणी के साथ हाथापाई शुरू कर दी. पथराव और संघर्ष में 19 साल के दलित छात्र रोहित की मौत हो गई और करीब 8 लोग घायल हुए हैं. शव को अंबेडकर चौपला पर रखकर दलितों ने घंटों पुलिस के खिलाफ हंगामा किया. पुलिस ने इस मामले में 4 अराजकों की भी गिरफ्तारी की है. पुलिस का कहना है कि केस दर्ज करके माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोपियों को भी जेल भेजा जाएगा.
ऐसे शुरू हुई दोनो पक्षों के बीच हिंसा
मेरठ का उल्देपुर गांव थाना इंचौली क्षेत्र में आता है. मेरठ-पौड़ी हाइवे पर गुजर रही कांवड़ों को देखने के लिए गांव की कुछ दलित परिवारों की लड़कियां हाइवे पर गई थी. वह जब गांव लौट रही थी तो गांव के ही सवर्ण लड़कों ने उनके साथ छेड़छाड़ की, छींटाकशी की. लड़कियों ने अपने घर जाकर परिजनों को छेड़छाड़ की बात कह सुनाई. दलित परिवारों ने अपनी बेटियों की आपबीती जब उन परिवारों को बताई जिनके लड़कों ने बेटियों से छेड़छाड़ की थी तो वह लड़ने को आमादा हो गए.
दलितों के साथ आपत्तिजनक भाषा में टिप्पणियां की गई तो दोनो पक्षों में बबाल शुरू हो गया. लाठी, डंडे और ईटों से जमकर दोनो ओर से प्रहार हुए. इस दौरान आधा दर्जन लोग घायल हुए जिनमें कुछ महिलाऐं भी शामिल है. पथराव में एक ईट 19 साल के दलित छात्र रोहित को भी लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दलित पक्ष ने रोहित के शव को गांव के अंबेडकर चौपला में रखकर करीब 4 घंटों तक हंगामा किया.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मामला बढ़ने पर कई थानों की पुलिस के अलावा आऱएएफ की एक टुकड़ी मौके पर भेजी गई. एसपी देहात ने हंगामा प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, मगर कोई नहीं माना. पुलिस को अंदेशा था कि प्रदर्शन लंबा चलने से गांव की फिजा और बिगड़ सकती है इसलिए बल प्रयोग करके जबरदस्ती शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
अपने परिवार का लाड़ला था रोहित
गरीब मजदूर परिवार के बेटे रोहित ने हाल ही में यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा दी थी. इसलिए उसके परिवार को उससे बहुत उम्मीदें थी. फिलहाल वह दौराला के एक कॉलेज से बीए सेकेन्ड ईअर कर रहा था. उसका बड़ा भाई आईटीआई का छात्र है और एक बहन काजल भी कॉलेज में पढ़ रही है. उसकी मौत से परिवार टूट गया है.