मेरठ: जिले में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं पुलिस अधिकारियों ने उनको भरोसा देते हुए मामले की जांच करने को कहा है.
दरअसल, मवाना थाना इलाके में रहने वाले प्रेमी जोड़े ने सितंबर महीने में ही शादी कर ली. जिसके बाद से ही दोनों साथ रह रहे थे. आरोप है जब ये बात लड़की के घरवालों पता चली तो उन्होंने उसको जान से मारने की धमकी दे दी.
लड़की ने अपने घरवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके घरवाले और रिश्तेदार मिलकर उसके पति और उसकी हत्या करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने लड़की के सास-ससुर और मुंह बोले झूठे आरोप में थाने में बंद करवा दिया है.
लड़की का कहना है कि लड़की के घरवाले उसे वापस घर बुला रहे हैं. मामले को लेकर पुलिस अधिक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं और प्रेमी जोड़े को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
मेरठ के प्रेमी जोड़े ने बताया जान का खतारा, पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
एबीपी न्यूज़
Updated at:
08 Nov 2019 08:28 PM (IST)
लड़की ने अपने घरवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके घरवाले और रिश्तेदार मिलकर उसके पति और उसकी हत्या करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने लड़की के सास-ससुर और मुंह बोले झूठे आरोप में थाने में बंद करवा दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -